हजरत नवगज अली का दो दिनी उर्स का आगाज मंगलवार से

0

अलीराजपुर लाइव के लिए रिजवान खान की रिपोर्ट-
मंगलवार को जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक हजरत सरकार नवगज बाबा रेहमतुल्लाह अलैय का उर्से मुबारक मंगलवार से शुरू होगा। इस मौके पर सुबह जामा मस्जिद में कुरआन ख्वानी होगी। दोपहर को जोहर की नमाज के बाद जामा मस्जिद चौक से संदल चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा, जो आस्ताने औलिया पर पहुंचेगा, जहां पर हिंदू- मुस्लिम हजरत नवगत बाबा रेहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने औलिया पर चादर चढ़ाकर अकीदत-मुहब्बत के फूल पेश करेंगे। आस्ताने औलिया पर संदल चादर पेश करने के बाद आस्ताने औलिया पर ही सभी जायरीनों को नियाज खिलाई जाएगी। उसके बाद हुसैनी चौक पर इशा की नमाज के बाद रात्रि 10 बजे कव्वाली का शानदार मुकाबला रखा गया है जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर फनकार अजीम नाजा मुंबई एवं अनवर जानी मुम्बई अपने-अपने कलाम पेश करेंगे।
महफिले रंग का होगा आयोजन- उर्स कमेटी के अनवर भाई ने बताया कि बुधवार की सुबह 9 बजे आस्ताने औलिया पर महफिले रंग का कार्यक्रम रखा गया हैए जिसमें अनवर जानी द्वारा रंग पढ़ा जाएगा। रंग के बाद आस्ताने पर उपस्थित जायरीनों को नियाज का वितरण किया जाएगा। इस दो दिवसीय उर्स में आजाद नगर सहित दाहोद, लिमड़ी, झालोद, आम्बुआ, जोबट, उदयगढ़, अलीराजपुर, नानपुर, कुक्षी, बड़वानी सहित मालवाए निमाड़ क्षेत्र सहित गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से अकीदतमंद इस दो दिवसीय उर्स में आएंगे। इस उर्से मुबारक को सफल बनाने में उर्स कमेटी के हाजी लियाकत पठान, इश्हाक मुहम्मद मकरानी, अनवर भाई रोशन टेलर, आरिफ, अब्दुल्ला ज्यादा तादाद में शिरकत करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.