हजरत गरीब शाह दाता का उर्स सादगी के साथ मनाया 

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले के समीपस्थ पहाड़ी अंचल ग्राम आली में स्थित कौमी एकता के प्रतीक हजरत गरीब शाह दाता (र.अ.) का सालाना उर्स गत गुरुवार को सादगी के साथ मनाया गया। सोशल डिस्टेंट के माध्यम से बाबा की दरगाह पर संदल ओर चादर शरीफ पेश की गई। इस दौरान देशभर में अमन-चैन कायम रहने ओर कोरोना बीमारी के खात्मे की दुआएं की गई। वही दरगाह पर प्रसादी न्याज का भी वितरण किया गया। उल्लेखनीय है, कि ग्राम आली शरीफ का उर्स मुबारक झाबुआ-अलीराजपुर जिले का प्रसिद्ध है। उर्स में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन आते है, ओर बाबा के दरबार मे हाजरी देते है। उर्स में देश के नामचीन कव्वाल कलाम पेश करते आते है। कोरोना महामारी को देखते हुवे इस बार आली उर्स कमेटी ने बड़े स्तर पर उर्स का आयोजन नही करने का फैसला लिया। गत गुरुवार को उर्स कमेटी ने सादगी के साथ उर्स मनाने की परंपरा को पूर्ण किया। दरगाह पर शोषल डिस्टेंट के माध्यम से संदल ओर चादर शरीफ पेश की गई। वही प्रसादी न्याज का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर आली उर्स कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य ओर समाजजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.