अलीराजपुर live के लिऐ ” फिरोज खान बबलू” की रिपोर्ट ।
“” कल से प्रारम्भ हुई थी हाजीयो की जाने की फ्लाईट , आज दुसरा दिन , अलिराजपुर कै दो हाजी आज होगे रवाना , बरझर सै भी हाजी हुये इन्दोर कै लिये रवाना , कल मक्का के लिये भरेगे ऊङान “”
मध्य प्रदेश के इन्दोर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर तक मक्का मदिना शरीफ के लिये फलाईट से हाजीयो का काफिला जाना प्रारम्भ हो गया है । छः दिन मे प्रतिदिन 266 हाजी फ्लाइट से जददा के लिये उङाने भरना चालु कर दी है ।
जो छ:दिन मे कुल 1596 हॅज यात्री जददा पहुचकर मक्का शरीफ के लिये रवाना होगे ।
जहा मक्का शरीफ मे 30 दिन इबादत करने के बाद मदिना शरीफ के लिये निकलेगे । जो 10 दिन अपने अरकान करने के बाद 13 अक्टुम्बर से 18 अक्टुम्बर भारत टाईम अनुसार रात्री 3:30 पर रवाना होकर 11:45 तक इन्दोर वापसी करेगे ।
आज बरझर से दो हज यात्री लियाकत खान व जरीना बी 10:30 बजै इन्दोर के लिये रवाना हुये । रवाना होने से पहले समाज जनो ने हाजीयो को मुबारक बाद दी व गाव के लिये अमन चैन के लिये दुआ मागने के लिये गुजारिस की । जो कल इन्दोर से दोपहर 1:30 बजै निकलेगे जो 5:10 बजै शाम जददा पहुचेगे ।
हॅज कमेटी कै प्रदेश अध्यक्ष इनायत कुरेशी के निदेश मे अलिराजपुर जिलाध्यक्ष M:S पाकिजा सहित इन्दोर सम्भाग के सभी जिलाध्यक्ष 31 सितम्बर से ही पहुचे हुये है । जहा हजॅ हाऊस मे हाजीयो को कोई परेशानीया ना हो उसै लेकर इन्तजाम मै लगै है ।
ग्राम बरझर से भी दो सालो से युवा एजाज खान ( भय्या ) इन्दोर हॅज हाऊस जा कर अपनी सेवा देने मै लगा है । ऐसे इन्दोर के युवा वगॅ भी हाजीयो की खिजमत मे लगे है
“” हाजियो की खिजमत करना खुद नशीबो को ही मिलता है वह हम कर रहै है ओर हाजी से हम कहते है की हमारी भी दुआ करना की हम भी मक्का मदिना शरीफ का दिदार कर सकै “”
एम एस पाकीजा
जिलाध्यक्ष
हज कमेटी अलिराजपुर