स्व. शैलेन्द्र वाणी की स्मृति में हुए रक्तदान में 132 यूनिट ब्लड डोनेट

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
स्वास्थ्य विभाग के दस्तक अभियान के दौरान खून की कमी से ग्रसित पाए गए 0 से 5 वर्ष के करीब सैकड़ों बच्चों की सेहत की फिक्र करते हुए वाणी परिवार व साईंसेवा समिति की पहल ने एक दिन में ही 81 यूनिट ब्लड एकत्रित कर स्व. शैलेंद्र वाणी को श्रद्धांजलि दी। इस शिविर में महिला, पुरुष ने मानवता का संदेश देते हुए 132 यूनिट रक्तदान किया। वैसे तो नियमित डोनर व अन्य संगठन समय-समय पर लोगों की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट करते रहते हैं । लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग एक साथ आगे आकर दस दिन के अंतराल पर ग्राम में साई सेवा समिति द्वारा आयोजित कैंप में पहले गुरुपूर्णिमा पर 51 यूनिट व अभी 81 यूनिट ब्लड का दान किया है। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसडीएम बी सोलंकी व तहसीलदार केएल तिवारी ने किया तथा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एसडीएम सोलंकी ने ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान का अलख जगाने की जमकर प्रशंसा की।

अब ब्लड की होगी जांच-
डॉ प्रमेय रेवडिय़ा ने बताया कि ब्लड में कई प्रकार की जांच होगी। इसके बाद ही उसका उपयोग किया जाता है। इसमें एचआईवी, हेपेटाईट बी और हेपेटाईट सी, बीडीआरएल और मलेरिया आदि की जांच होगी। साथ ही साईं समिति द्वारा मरने के उपरांत एच्छिक नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भरे गए, जिसमे 12 संकल्प पत्र जमा हुए, जिन्हें नेत्र संकलन केंद्र गायत्री शक्तिपीठ जोबट को भेजे जाएंगे। कार्यक्रम में वाणी परिवार व समिति द्वारा सभी सभी डोनर, टीम रक्तदुत अलीराजपुर, ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट, जिला चिकित्सालय की टीम, कन्या शाला संकुल केंद्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम व सभी सहयोगियों का आभार माना।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.