स्वास्थ्य विभाग उदासीन, मरीज फर्जी डॉक्टरों के भरोसे

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी 108 एम्बुलेंस की सेवा बन्द पड़ी है। इस दौरान क्षेत्र से गुजरने वाले हाइवे पर कई हादसे हुए, कई घायलों ने अपनी जान तक गंवाई। लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार के कानों में जू नहीं रेंगी है। जानकारी के अनुसार 108 एम्बुलेंस 26 मई से बंद पड़ी है। सूत्रों के अनुसार प्रतिमाह 80 से 90 मरीज ग्रामीण अंचलों से एम्बुलेंस द्वारा लाए जाते हैं। वही नानपुर स्वस्थ केंद में 5 माह से कोई डॉक्टर नहीं होने से मरीजों की फजीहतों में जमकर इजाफा हो चुका है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर बदहाल व्यवस्था के चलते अब मरीज केवल बंगाली फर्जी डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं। जिससे उनकी जान का खतरा बना हुआ है। बंगाली डॉक्टर ही उपचार कर रहे है। क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरों के क्लिनिक धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं और इसके लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सुध तक नहीं ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.