स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन प्रशासन के अधिकारियों ने लिया जायजा

0

शालू मुणिया@परवलिया
=================================
परवलिया- गांव में कई लोग कोरोनो संक्रमण की चपेट में आने के बाद आज नगर में स्वास्थ्य विभाग थांदला के अमले द्वारा नगर में शिविर का आयोजन किया जिसमें सर्दी खासी बुखार का स्वास्थ्य के मरीजो का परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सीएचओ नीलू सोलंकी ने बताया कि साधारण सर्दी खाँसी के लक्षण होने पर आवश्यक दवाई दी जा रही है। ओर कोरोनो जैसे लक्षण होने पर स्कैनिंग कर कोरोनो की जांच भी की जावेगी।
स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण एसडीएम ज्योति परस्ते सीईओ जनपद श्री आर सी हालु द्वारा किया गया। शिविर में दोनों अधिकारीयो ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण करवाया ओर सभी से परीक्षण करवाने की अपील की साथ ही नगरवासियों को से अपील की आप लोग डरे नही सामान्य बुखार सर्दी खाँसी होने पर तत्काल जांच करवाने को कहा गया।
एसडीएम सुश्री परस्ते ने कहा कि शासन द्वारा आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है। उसे सख्ती से पालन करे अनावश्यक घर से बाहर न निकले मास्क ओर सोशल डिस्टेंस व शादी नुक्ता पूर्णतः प्रतिबंधित है। उसका पालन करने की अपील की गयी।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ग्राम प्रधान श्री खुशाल सिंगाड, सचिव रामचन्द्र मालीवाड़,सहायक सचिव राजेश मुणिया,पटवारी नरेश देवल आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम कोटवार चौकी प्रभारी श्री शिवराम पाल आरक्षक मनोज भूरिया,अनिल बघेल आदि का योगदान रहा।

झाबुआ लाइव भी अपने सभी  से निवेदन करता है कि मास्क ओर सोशल डिस्टेंस का पालन करे अनावश्यक रूप घरों से न निकले

Leave A Reply

Your email address will not be published.