स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नील्स ब्लू जीम के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
— 
अलीराजपुर के नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “फिट इंडिया” के नारे के परिप्रेक्ष्य में नील्स ब्लू जीम ने शनिवार की सुबह 7 बजे से पुलिस विभाग के सहयोग से आलीराजपुर से मालवई तक स्वास्थ्य जागरुकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
उक्त मैराथन दौड़ में अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव, एएसपी सीमा अलावा, कोतवाली टीआई दिनेश सोलंकी सहित अन्य पुलिस अफसर तथा पुलिस विभाग के जवान व महिला पुलिसकर्मीयों के साथ नील्स ब्लू जीम के संचालक नीलेश शर्मा, ट्रेनर नवीन सर, ट्रेनर निकुंज सोलंकी व नील्स ब्लु जीम के सभी नियमित सदस्यों ने 5 कीलोमीटर की दौड़ पूरी की और मालवई से आलीराजपुर तक वापस पैदल भी आए।
उल्लेखनीय हैं, की निल्स ब्लु जीम द्वारा विगत 3 वर्षों से अलीराजपुर के निवासियों को शारिरिक अभ्यास व दक्षता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जीम के संचालक नीलेश शर्मा का कहना है, कि अपने आप को फिट रखने के लिए लोग मिलों पैदल चलते हैं, घंटों पसीना बहाते है, और इस प्रकार के आयोजन लोगो मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाते है।
दौड़ के समापन अवसर पर इस आयोजन की सराहना करते हुए एसपी विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि मैं स्वयं भी प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास के लिए जीम जाता हूं। हमारा अच्छा स्वास्थ्य ही उत्तम धन है। एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय के दौड़ धूप व भागमभाग भरे व्यस्त जीवन में हमें खुद को फीट रखना व हमारा स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखना एक चुनौती है। इस चुनौती का सामना हम तभी कर सकते है, जबकि हमारा बाॅडी फिटनेस अच्छा हो। पुलिस विभाग में तो सबसे पहली प्राथमिकता ही खुद को फीट व तंदुरुस्त रखना है।
अपनी 5 किमी की दौड़ पूरी होने के बाद एएसपी सीमा अलावा ने कहा की दौड़ के इस आयोजन से हमें हमारी फीटनेस का पता चल गया।
नील्स ब्लू जीम के संचालक निलेश शर्मा, ट्रेनर नवीन सर व ट्रेनर निकुंज सोलंकी ने दौड़ने के बाद रीलेक्स होने की स्ट्रेचिंग करवाई। दौड़ में सम्मिलित सभी सदस्यों ने निल्स ब्लु जिम के इस आयोजन की प्रशंसा की। आयोजन को सफल बनाने के लिए जीम के सदस्य जीवन सिसौदिया, मंसूर मर्चेन्ट, प्रकाश मालवीय, संजय पंवार, दीपक गुप्ता तथा इरफान मंसुरी ने सभी का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.