स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में 30 शिशुओं को दिया प्रवेश

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
सहयोग संस्था अलीराजपुर की महिला इकाई द्वारा सहयोग गार्डन में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शून्य से एक वर्ष के शिशुओं को प्रवेश दिया गया जिसमे कुल 30 शिशुओं ने प्रवेश लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान सहभागी रहे शिशुओं के पालकों में भारी उत्साह देखा गया। जिला चिकित्सालय शिशु रोग के डॉ. रितेश, डॉ. सुरभि दीक्षित स्टफ नर्स अंतर कनेश के दल ने शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त पूर्वाशी चन्दन राठौड़ को प्रथम, पुरस्कार 1001 रुपए ऐलबी गोल्ड के बालकृष्ण गुप्ता व द्वितीय, सिद्धि ब्रजेश जोशी को, पत्रकार आशीष अगाल 501 रुपए एवं तृतीय विधान वरुण श्राफ को कृष्णकांत गुप्ता की ओर से दिया सभी सहभागियों को महिला मंडल द्वारा सहभागिता पुरस्कार दिया गया। संस्था सदस्य प्रतिभा पंचोली द्वारा उपस्थित माताओं से स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी करवाई गई व सही जवाब देने पर पुरुष्कार दिये गये। इस दौरान वातावरण खुशनुमा एवम स्वस्थ प्रतिस्पर्धी रही। डॉ. सुरभि ने सभी माताओं को बच्चों की उचित देखभाल के लिये बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता मे पृथम स्थान पाने वाले बच्चे की माता के जुडवा, बच्चे होने से उचित देखरेख करना सराहनीय रहा। डॉ. रितेश ने बच्चो के स्वास्थ को लेकर माताओं को समझाया आगामी समय मे सस्था होने वाले समर कैंप के दौरान सहयोग बाल मेला, चित्रकला प्रतियोगिता, सुगम संगीत प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया प्रतियोगिता को सफल बनाने में महिला इकाई संरक्षक राजमणी गुप्ता, उषा कमेडिया, निर्मला कोठारी, किर्ती शाह, सूरज जोशी, प्रतिभा माहेश्वरी, ममता सोनी, क्षमा राठौर, कविता राठौर के सभी पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रहे। वही संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित, कैलाश कमेडिया, राजू शाह, सुरेश माहेश्वरी, गोविन्द जोशी,कृष्णकान्त बेडिय़ा आदि की भूमिका सराहनीय रही। संचालन संस्था सचिव अविनाश वाघेला ने किया आभार महिला इकाई अध्यक्ष पुष्पलता शाह ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.