स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में रही मीडिया की अहम भूमिका: एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली

0

सलमान शैख़, पेटलावद, झाबुआ Live…
मीडिया समाज का दर्पण है, इस जिम्मेदारी को प्रेस बखूबी निभा रही है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था की सफलता में हर बार मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराना इस व्यवस्था की मूलभूत आवश्यकता है। इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मीडिया ने मतदान के प्रति खबरों के माध्यम से जो जागरूकता फैलाई उसी का नतीजा रहा कि विधानसभा में शत-प्रतिशत मतदान हुआ।
यह बातें रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली ने पत्रकारों के साथ रखी गई वार्ता में कही। आज जपं सभाकक्ष में बीते माह सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में पत्रकारों के अहम योगदान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
श्री पंचोली ने आगे कहा लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ मीडिया के बगैर हर स्तंभ अधूरा है। मीडिया के कारण ही कई ऐसे पहलू सामने आते हैं, जो निश्चित तौर पर चौंकाने वाले होते हैं। अगर मीडिया और प्रशासन का बेहतर तालमेल हो तो एक स्वच्छ और साफ समाज का निर्माण हो सकता है।
उन्होंने पत्रकारों से उनके विचार व सुझाव मांगे। कहा मीडिया के स्वंतत्र और निष्पक्ष तरीके से कार्य करने से प्रशासन को भी कई ऐसे क्षेत्रों में सुधार और कार्य करने का अवसर मिलता है जो किन्हीं कारणों से प्रशासन की दृष्टि से अछूते रह जाते हैं। मीडियाकर्मी जन सरोकारों की ओर ध्यान दिलाते हैं।
स्वीप के तहत भी अच्छा काम हुआ। प्रशासन और मीडिया के संयुक्त प्रयास से विधानसभा में निष्पक्ष निर्भीक और शांतिपूर्ण चुनाव का माहौल बना है। मतदाता बिना डरे अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे मतदाता का प्रतिशत भी बढ़ रहा है। सारे प्रयासों के कारण मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो सका। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पेटलावद के सभी मीडियाकर्मियों को साधुवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.