स्वतंत्रता सेनानी परथी भाई की जयंती पर रिंगोल में होगा आयोजन, सांसद भी होगी शामिल

May

आलीराजपुर। बुधवार को 12 बजे स्वतंत्रता सेनानी परथी भाई की जयंती गृहग्राम आजाद नगर भाबरा के रिंगोल में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमे प्रमुख रूप से नव निर्वाचित सांसद अनिता नागरसिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में स्वतन्त्रता सेनानी परथी भाई के स्टेच्यू पर माल्यार्पण करने के बाद भाबरा व बरझर मण्डल के भाजपा  पदाधिकारियों के द्वारा नव निर्वाचित सांसद अनिता चौहान का स्वागत भी किया जाएगा । साथ ही परथी भाई के स्टेच्यू प्रांगण में सभा का आयोजन भी किया गया है साथ ही सांसद अनीता चौहान के द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी परथी भाई सामुदायिक भवन का फ़ीता काट कर लोकार्पण किया जाएगा । 

ग्राम सरपंच महेश भूरिया ने बताया कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रिगोल पहुंचकर परथी भाई की स्टेच्यू का लोकार्पण किया था ओर नवनिर्वाचित सांसद अनीता चौहान परती भाई की जयंती पर ग्राम में पहुंचेगी। जिससे ग्रामीण जनों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह है जिसमें आलीराजपुर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष मकू पोरवाल , पूर्व विधायक माधवसिंह डावर , भाजपा नेता विशाल रावत , मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा , बरझर मण्डल अध्यक्ष लालसिंह चौहान , जिला पंचायत सदस्य बाबू सिगाड , जनपत अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर , अभीषेक मोटी डावर, भूपेंद्र डावर , भूपेंद्र चौहान , जनपत सदस्य , पंच सरपंच व ग्रामीणजन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे उक्त जानकारी ग्राम पंचायत महेश भूरिया ने दी।