स्वतंत्रता दिवस पर हुए कोविड-19 काल के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया ध्वजारोहण

0

इरशाद खान, बरझर

बऱझर 74 स्वतंत्रता दिवस इतिहास में पहली बार सादगी के साथ मनाया गया देश प्रदेश में चल रहे कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते इस साल ना भारत माता की जय घोष सुनाई दी और ना ही गांव में प्रभात फेरी निकाली।

बरझर में शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए झंडा वंदन किया गया । बरझर पंचायत पर सरपंच सेजल बारिया ने उप सरपंच, पंच की मोजुदगी में सरपंच सेजल बारिया ने झंडा फहराया। वहीं हाई सेकंडरी स्कूल पर प्रभारी प्राचार्य केशव सिंह सोलंकी बालक छात्रावास अधिक्षक समसु भुरिया , कन्या आश्रम अधिक्षिका सकुन्तला चोहान , शासकीय अस्पताल व आदिम जाति संस्था पर झंडा वंदन किया गया।

चोकी प्रभारी ने भी किया झण्डा वंदन

वहीं बरझर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी आर एस मकवाना ने पुलिस स्टाफ के साथ सलामी देकर झंडा फहराया पुलिस स्टाफ में चोकी प्रभारी आर एस मकवाना रामविर सेंगर कालुसिंह अलावा आरक्षक संतोष देवी सिंह व जवानों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया गया।

सरपंच ने किया मास्क वितरण

बरझर में ग्राम पंचायत सेजल बारिया व सचिव शकरसिह बामनिया ने बाईक सवार व राहगीरों को मास्क वितरण कर समझाइश दि । साथ ही बरझर कस्बे में सबेरे 8 से 2 बजे तक दुकानें खोलने की सलाह दि । जिले में बरझर एक ऐसा कस्बा हे जहा एक भी कोरोनावायरस केस नहीं हे । जिसके चलतै पंचायत भी ग्रामीणों को सूरक्षित रखने के लिए एतराज बरत रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.