स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन कर लगाए देशभक्ति से ओतप्रोत नारे

0

हरीश राठौड़, पेटलावद

स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर वार्ड नं 12 के अम्बिका चौक प्रांगण में स्थानीय रहवासियो ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सामूहिक रूप में प्रथम बार ध्वजारोहण किया।इस कार्यक्रम में वार्ड के बच्चे, युवा, प्रौढ़,महिलाओं और कन्याओ ने राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण व निष्ठा व्यक्त करते हुए स्वप्रेरणा झंडावंदन से पूर्व ही पहुचकर से प्रेरित होकर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  विनोद भंडारी और कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए लायन  प्रबोध मोदी ,विशेष अतिथि के रूप में रामचन्द्र सोनी और प्रदीप पटवा,  गेंदालाल सोनी विशेष रुप से उपस्थित थे।उपस्थित सभी अतिथियों का शाल्यार्पण कर सम्मान किया गया।इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।साथ ही उपस्थित नागरिकों को अल्पाहार भी करवाया गया।इस कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के पूर्व पार्षद आजाद गुगलिया ने किया। इस अवसर पर मनीष सोनी, मनोज गुगलिया, मुकेश रमेशचंद सोनी संजयजी सोनी,मणिलालजी मेहता, राजेश  सोनी,राजेन्द्र मालवीय,दिलीप पी सोनी, निलेश मेहता ,पदम मेहता,कमल चाणोदिया,रवि सोलंकी ,अनिल सेठिया निलेश सोलंकी,नवदीप गुगलिया ,प्रीतम सेठिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.