स्वच्छ भारत मिशन अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने घर-घर लिफाफे बाटकर कूडा कचरा कचरा वाहन मे डालने की अपील

0

बरझर से इरशाद खान की ये खास रिपोर्ट

स्वच्छ भारत मिशन अभियान मे सम्मिलित हुए विधायक माधोसिह डावर आलीराजपुर जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी , आजाद नगर एसडीएम राजेश मेहता , जनपद सीईओ मनोज निगम व स्वच्छता प्रभारी अजय कोहरे स्वच्छता रैली के साथ गाव मे छात्र छात्राओ के साथ रैली निकली व घर-घर लिफाफे बाट कर कूडा कचरा कचरा वाहन मे डालने का आग्रह किया । इस अवसर क्षेत्रीय विधायक माधवसिह ङावर ने कहा कि 1 अगस्त से स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान प्रारम्भ हो रहा है, जो पूरे भारत मे ये अभियान होगा। उसके आधार पर गाव को स्वच्छ घोषित किया जायेगा । जब सभी गाव स्वच्छ घोषित हो जायेगे तब भारत मे मध्यप्रदेश का नाम पहले नंबर पर आये ऐसी परिकल्पना हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ,  कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ एमएल, एसङीएम राजेश मेहता व सरपच सहित हम सब की हे । आज जो गाव मे रेली निकाली  है वह स्वच्छता का संदेश देने के लिये निकाली है ताकी अपने घरों के आसपास नाली व आँगन की सफाई अपने स्यम करने की आदत ङाले । मैं जानता हू बरझर के लोग अपने कर्तव्य को जानते ओर अच्छी तरह समझते है। स्वच्छता सवेक्षण की टीम आपके गाव मे आने वाली है । उससे पहले  गाव इसी तरह साफ हो जाना चाहिए । आप लोगो के लिए मे कचरा गाङी की अस्थाई तोर कल से नगर पंचायत आजाद नगर की कचरा गाङी से बरझर की व्यवस्था कर देता हु । यदि विधायक निधि से देने का प्रावधान होगा तो मे कचरा वाहन के लिये पेसा दुगा नही तो ग्राम पंचायत की तरफ से कचरा गाङी की व्यवस्था की बात कही। जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने कहा की आज हम बरझर मे स्वच्छता का संदेश देने के लिये हम एकत्रित हुये है । हम ने गाव मे रेली निकालने का खाश उदेश्य ये था की इस गांव के नागरिकों मे स्वच्छता के प्रति ज्रागति लाए। अपने घर के सामने की साफ सफाई रोज करे । ये काम पंचायत का तो हे ही यदी हम पंचायत के साथ हम सहयोग करेगे तो ये काम बहुत आसान हो जायेगा । साथ ही विधायक ने आपके गाव मे स्वच्छता के लिये एक गाङी की व्यवस्था की है। आप लोग अब उसमे कचरा ङालने की आदत बनाये । साथ ही त्यागी ने कहा कि जिले मे आप लोगो के सहयोग से अच्छा काम हुआ ओर 28 मार्च को शौच मुक्त किया । शौच मुक्त करना आसान बात हे परन्तु उसे आगे अच्छे से करना आप लोगे के सहयोग से ही सम्भव है । आपका गाव साफ सुथरा रहे ओर बना रहे ये जरूरी है। अभी भारत सरकार से एक सर्वेक्षण टीम आयेगी ओर आप से बहुत सारे स्वच्छता सम्बन्धित प्रश्न पूछेगी आपको जवाब देना पढेगे आप लोगो की साफ सफाई उन्हे दिखे ओर आप बता भी पाओ ये दोनो चीजें साथ होना चाहिये । इस स्वच्छता रेली मे आप सभी का हमे सहयोग मिला है। साथ ही विधायक एसडीएम व जिला पंचायत सीईओ ने गाँव की सड़क पर झाडु लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गाव भ्रमण कर रेली बस स्टेशन पहुच कर समापन किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण रेली को सफल बनाने मे प्रभारी अजय कोहरे व सीईओ मनोज निगम सहित स्कुली छात्र छात्राएँ आँगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक, शिक्षिका, सीएससी, पटवारी, पंचायत मेम्बर , बोरकुन्डीया, बडगाव, महेन्द्रा पंचायत के पंच सरपंच व गाव के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.