स्वच्छ भारत अभियान की महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने की शुरूआत

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
 
स्वच्छता केवल हमारे घर व सड़क तक के लिए ही जरूरी नही होती है। यह देश और राष्ट्र की जरूरत होती है, इससे ना केवल हमारा घर आंगन ही स्वच्छ रहेगा बल्कि देश भी स्वच्छ रहेगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.सी.सी. यूनिट द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुचाया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राकेश पटले एनसीसी ऑफीसर द्वारा अभियान का प्रारंभ एवं उद्देशों की विस्तृत जानकारी श्री प्रवल सर कमांडिंग ऑफीसर रतलाम के सहयोग से दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया द्वारा गांधी जी के सपनों को साकार करने की बात कही गई। रैली में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसएल देवड़ा, प्रो मीना सोलंकी, प्रो एनएस भाटी, डॉ. उर्मिला डांगी, डॉ. जेएस पचाया एवं डॉ. कलम चौहान उपस्थित रहें। रैली में विशेष सहयोग प्रो. अनिल डकिया एवं प्रो. अमित गढेवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम कें अंत में प्राचार्य डॉ बारिया द्वारा आदिवासी बहुल जिले के विद्यार्थियों को देशभक्ति, जनसेवा एवं स्वच्छता के नारे लगाकर शुभकामनाए दी। इस अवसर पर डॉ देवड़ा ने एनसीसी आफिसर डॉ. राकेश पटले के प्रयासों की प्रशंसा की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.