पियुष चन्देल, अलीराजपुर
आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत न.पा. अध्यक्ष सेना महेश पटेल, उपाध्यक्ष संतोष (मकु) परवाल, शहर के समस्त पार्षदगण, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम (सेठ) राठौड, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चौहान, स्वच्छता प्रभारी अनिल डुडवे ,स्वच्छता पर्यवेक्षक धमेंन्द्र सोलंकी न.पा.कर्मचारी जितिन डुडवे एवं अन्य नगरपालिका कर्मचारीयों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत अलीराजपुर को नम्बर 01 बनाने के लक्ष्य से शहर के लोगों को डस्टबिन के उपयोग के लिये समझाईश देकर चिन्हित स्थानों पर डस्टबिन लगाये। साथ ही टेंचिग ग्राउण्ड पर बन रहे एम.आर.एफ. एवं फिकल स्लज ट्रिटमेंट प्लांट का निरिक्षण किया गया। नगरपालिका परिषद अलीराजपुर के प्रयासो से अलीराजपुर ओ.डी.एफ. प्लस शहर घोषित हो चुका है । नपाध्यक्ष सेना पटेल ने बताया की स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी निकाय का प्रदर्शन बेहतर रहे इस प्रयास से शहर में सफाई को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे है, जिसमें शहर में स्थित नालों की सफाई, घर-घर से कचरा संग्रहण, स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता प्रमुख बिंदु है।
)
)