स्वच्छता में मेघनगर को अवल लाना है, एसडीएम गर्ग ने नगरवासी और जनप्रतिनिधियों,समाजसेवी,पत्रकारों से लिए सुझाव

0

भूपेेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

सामाजिक भागीदारी में जनता की मुख्य भूमिका होती है बगैर जनता की सहभगिता मुश्किल होते है सारे सामाजिक सहयोग कार्य मुश्किल होते हैं मेघनगर जिले का प्रवेश द्वार है विगत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में 438 रैंक थी इस बार इसे जिले संभाग को प्रदेश में भी अच्छी रैंक दिलवाना है यह बात सुझाव बैठक में एसडीएम एल एन गर्ग ने सुझाव बैठक में कहीं सीएमओ विकास डामोर ने भी मोबाइल ऐप के माध्यम से कई महत्वपूर्ण बात बताई एसडीएम को दिए गए सुझाव में वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन ने वार्ड वार पांच घरों का श्रेष्ठा के आधार पर चयन कर पुरस्कार देने की शला दी वही कवि निशार पठान ने स्कूल के माध्यम से बच्चों में चित्रकला निबंध रचनात्मक गतिविधि से स्वच्छता जागरूकता की बात का आह्वान हेतु सुझाव दिए रोटरी क्लब के संस्थापक भरत मिस्त्री ने मिस्त्री ने पूरे नगर के वार्डों में हर 15 दिन में स्वच्छता को लेकर बैठक और श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मान व प्रोत्साहन का सुझाव दिया व रोटरी क्लब द्वारा प्रशासन को सहयोग देने की बात कही वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम प्रजापति ने भी मैं भी स्वच्छता में सभी की सहभागिता पर जोर दिया एसडीएम गर्ग ने सभी का अंत में आभार मानते हुए नगर में नियमित ब्राह्मण मानिटरिंग व सफाई में सभी की सभागीता निभाने की बात कही!

Leave A Reply

Your email address will not be published.