‘स्वच्छता दिल से’ पखवाड़े 24 सितंबर से, ग्रामीणों को स्वच्छता की देंगे हिदायत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
स्वच्छता रैली का आयोजन 24 सितंबर को नानपुर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम में 24 सितंबर रविवार को प्रात: 9 बजे रैली का आयोजन किया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल संयोजक शरद शिवसागर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए संपूर्ण देश प्रदेश में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति हेतु स्वच्छता दिल से नामक अभियान स्वच्छता पखवाड़े के रूप में आयोजित किया जा रहा है किसी आयोजनों की श्रंृखला में 24 सितंबर को प्रात: 9 बजे स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया है जिसमें ग्राम नानपुर एवं आसपास के समस्त ग्रामों के छात्र-छात्राएं शिक्षक कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता रैली के रूप में कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से नानपुर के समस्त मार्गो से होकर ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे जहां स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाएगी। शिव सागर ने इस अभियान में समस्त ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों से जुडऩे एवं सहयोग करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.