स्वच्छता अभियान मे यह दुकानदार इस तरह से निभा रहा है अपनी भूमिका

0

अलीराजपुर Live के लिए ” आजादनगर से वी के वाणी की सबसे हटकर खबर । 

शौचालय नही तो दवाई नही।
आज़ाद नगर में दुकान दरों की पहल।
आज़ाद नगर।

शासन की सबसे महत्वकांशी योजना हर घर हो खुले में शौच से मुक्त इस योजना को साकार करने के लिए अब नगर के दुकान दरों का भी सहयोग मिलने लगा है। नगर की दुकानों पर ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्त करने का संदेश देता बैनर दुकानों पर लगा दिखाई देंने लगा है। बैनर में लिखा गया है कि शौचालय नही तो नही मिलेगा दुकानों से सामान। नगर के अलसिफा मेडिकल पर इस प्रकार का बैनर लगा कर ग्रामीणों को खुले में शौच के नुकसान बताये जा रहे हे। मेडिकल के मालिक अफसार शेख ने बताया कि शाशन,प्रशासन को इसके लिए प्रयास करता देख उनके सहयोग और ग्रामीणों के हित के लिए बैनर लगाने का निर्णय लिया। डाक्टर रियाज शेख ने बताया कि यदि हमारे समझाने से 100 परिवार भी खुले में शौच से मुक्त होते है तो हमारे लिए यह गर्व की बात होगी।
उलेखनीय हे की तहसील दार नितिन चौहान ने कुछ समय पहले यह प्रस्ताव दुकानदारों के सामने रखा था कि आप बैनर के माध्यम से लोगो को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.