स्कूलों और आगनवाड़ी केंद्रों पर लग रही लग रही पानी की टँकीयो व सामान में हो रहा भ्रष्टाचार…

0

  भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

झाबुआ जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में पीने के पानी और मिड-डे मील बनाने और हाथ धोने, शौचालय में इस्तेमाल के लिए जल आपूर्ति प्रदान करने के उदेश्य से करोड़ो की लागत का कार्य गुजरात के एल.एल. कंस्ट्रक्शन्स द्वारा जिले भर में किया जा रहा है उक्त कार्य की गुणवता की बात की जाये तो इस कार्य में अभी से ही घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायते सामने आने लगी है। ताजा मामला झाबुआ जिले का है जहा ठेकेदार द्वारा कई स्कुलो में तू चल में आया की तर्ज पर घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकार को करोड़ो रूपये का चुना लगाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा इस कार्य मे गुणवत्ता का बिल्कुल ख्याल नही रखा जा रहा ओर घटिया सामग्री का उपयोग कर अपना कार्य पूर्ण बताकर बिल लगाकर राशि निकालने का खेल खेला जा रहा है अगर बात ठेकेदार द्वारा किये गए कार्य की करे तो कही फूटी टँकी लगा दी गई है तो कही पर बेसिंग ऐसे लगाए की स्कूल तो खुली नही मगर बेसिंग लटक कर गिर गए है तो कही नल ही टूटे पड़े है पानी की टँकी में जल भरने वाले पाइप की यह तस्वीर बता दे गी की ठेकेदार कितना महान है जो दिन के उजाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना का बंटाधार करने में लगा है बेसिंग में से पाइप गायब है तो कई जगह हेण्ड पंप से दिए गए कनेक्शन लटके पड़े है जबकि ठेकेदार को उक्त कार्य करने के लिए जो टेंडर पीएचइ विभाग के माध्यम से हुआ है तथा जो नियम व् शर्त इस में दर्शाई गई है उनका भी खुले आम उल्लघन हो रहा है और अधिकारी है की कुम्भकर्णी नीद सोये हुवे है

इनका कहना है

स्कुल आगनवाडी केन्द्रों पर पानी की टंकी और नल लगाये वह अभी से टूट गए है हेंडपम्प में मोटर डाली मगर पाइप से पानी लीकेज हो रहा है

ग्रामीण लीलेश

हमारे यहाँ तो पानी की टंकी तो फूटी हुई लगा दी उसमे से पानी निकल रहा है बेसींग में पाइप ही नहीं है और निचे लटक रहे है पानी की टंकी भी हवा में उड़ जाएगी और पाइप भी ऐसे ही अटका दिए है हमारे स्कुल के मारसाब ठेकेदार को ढूंढते रहे है

ग्रामीण बादु भाई-नकली सामान लगा रहे है ठेकेदार के आदमी लगाने आये थे पाइप भी ऐसे ही लटका के चले गये ओर पूछने पर कहते है जितनी राशि स्वीकृत हुई है उसमें क्या कम्पनी का माल कहा से लगाएंगे हमे तो लगाने के लिए कहा है कोरोना काल मे लगाने आये थे उसके बाद देखने भी नही आये ग्रामीण पारू भाई-

इस मामले में कहा कि सरकार की राशि का दुरुपयोग नही होना चाहिए ,ठेकेदार द्वारा आंगनवाड़ी , स्कुलो में जो सामग्री घटिया क्वालिटी की लगाई जा रही है उसके लिए अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और आवाज़ उठाई जाएगी मेरे विधानसभा में घटिया कार्य नही होने दूंगा ओर इसके लिए आवाज़ उठाऊंगा,  विधायक वीरसिंह भूरिया

क्या कहते है जिममेदार अधिकारी

अगर ऐसा है तो मामले की जांच की जाएगी सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ पेनेल्टी लगाई जाएगी , बिल का भुगतान रोका जाएगा गंगा सिंह रावत पीएचई एसडीओ थांदला

Leave A Reply

Your email address will not be published.