स्कूली बच्चों को नाम मात्र रुपयों का लालच देकर मजदूरी करने ले जा रही पिकअप-तूफान से छुड़वाए 60 बच्चे

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में दुर्घटना के बाद जागे जिम्मेदारों ने आज एक बार फिर पिक-अप व तूफान जीप में भरकर कपास व मिर्ची बीनने ले जा रहे वाहनों को पकड़ा। पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर बच्चों से स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों से 20 व 30 रुपए का लालच देकर अपने साथ खेतों में मिर्ची व कपास बीनने के लिए वाहनों में भरकर ले जाया जाता है व दिनभर खेतों में मजदूरी करवाकर शाम को इन छोटे ग्रामीण बच्चों को मजदूरी के एवज में नाम मात्र 20 से 30 रुपए पकड़ा दिए जाते हैं। इसी लेकर शिक्षा विभाग व पुलिस अमला सक्रिय हुआ और जीप व पिकअप वाहनों से बच्चों को छुड़वाया। इस दौरान शरद क्षीरसागर, विकास बघेल, गणपत ने मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान तूफान जीप से स्कूल में शिक्षा अर्जित करने वाले करीब 60 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर नाम मात्र रुपए का लालच देकर मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। इसके बाद बच्चों को जीप से निकाला जो तीती स्कूल में पढ़ाई करते हैं। इन बच्चों को कुक्षी के ढोलिया ग्राम में कपास बीनने ले जाया जा रहा था। गौरतलब है कि विगत दिनों बच्चों को मजदूरी के लिए टेम्पो में ले जाया जा रहा था जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और 13 बच्चे घायल हो गए थे जिसे झाबुआ लाइव टीम ने प्रमुखता से उठाया था और स्कूली बच्चों को मजदूरी के लिए ले जाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर ध्यान आकर्षित करवाया था जिसके बाद ही उक्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बंशीलाल हटीला भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.