स्कूली बच्चों-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने चलाया पॉलिथीन मुक्ति अभियान दी व्यापारियों-नागरिकों को हिदायत

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल ग्राम पंचायत तारखेडी में मंगलवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व बीडीओ राजेश बाहेती ने किया, जिसमें स्कूली बच्चे, आंगनवाडी कार्यकर्ता और स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत तारखेड़ी में पॉलीथीन मुक्ति के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। रैली के दरमियान व्यापारियों को अपनी दुकान के आसपास कचरा नहीं फैलाने और डस्टबिन के उपयोग की समझाइश दी गई। इसके साथ ही विश्वमंगल हनुमान धाम पर विशेष भीड़ रहती है। ऐसे देखते हुए यहां पॉलीथीन के प्रयोग पर भी रोक की बात की गई। स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से नारे लगाते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली ग्राम के अंदरूनी हिस्सों से होते हुए विश्वमंगल हनुमान मंदिर के रास्ते से भी गुजरी जहां ग्रामीणों सहित बाहर से आए दर्शनार्थियों और व्यापारियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर बीडीओ बाहेती ने दो दुकानों पर विशेष रूप से रुक कर सफाई अभियान तुरंत प्रारंभ करवाया। इसके साथ ही नाडेप निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच और सचिव उपस्थित थे। रैली में स्कूल के हेड मास्टर पन्नालाल रावत, अनिल पाटीदार, शैतानसिंह सिंगाड, शांतिलाल कटारा, गरिमा वैरागी, बाबूलाल गामड आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.