आलीराजपुर। प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क वाहन दुर्घटनाओं के आकड़ो को दृष्टीगत रखते हुऐ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पुर्ण प्रदेश में 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुध्द चालानी कार्यवाही एवं यातायात जागरुकता विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।
