सोसाइटी में अनाज चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
आमखुट सोसाइटी के अंतर्गत उचित मूल्य की सात दुकाने है जिसमें से एक बड़ी सर्दी में भी है जो दुकान महीनो से नहीं खुली। यह मौका पाकर 24 मई से लेकर 22 जून तक दुकान लगातार बंद रही जिसके चलते अज्ञात आरोपियो ने उक्त दुकान की पिछली खिडक़ी को तोडक़र गोदाम मे रखे गेहूं-चावल पर को लगातार चोरी करते रहे और इस दौरान करीबन 106.450 क्विंटल एवं 3.80 क्विंटल चावल चुराने में कामयाब रहे। घटना का पता तब चला जब सेल्समैन ने 23 जून को दुकान पर गया और देखा की अनाज गायब है और खिडक़ी खुली हुई है। इसकी जानकारी उसने अला अधिकारियों को दी। इस पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष निराला को जांच के लिये भेजा। जांच में पाया गया कि पिछले कई महीने से उक्त दुकान नहीं खुली है। इस पर संतोष निराला ने प्रतिवेदन बनाकर पुलिस थाना आम्बुआ में संस्था प्रबंधक गीरधारीलाल राठौड़, सेल्समैन प्रीतम, रायसिंग के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 83/18 धारा 3ध्7 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था। चोरी गए अनाज की रिपोर्ट पर संस्था के कर्मचारियों द्वारा 2 जुलाई को थाना आम्बुआ मे दर्ज करवाई गई, जब की पुलिस ने उससे पूर्व ही 3 जून को ही आरोपियो को रगडक़र 9 कट्टे आरोपी प्रताप के घर से एवं 15 कट्टे व्यापारी पूनमचन्द के यहा से बरामद कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कर ली थी और दो आरोपियों को न्यायालय ने पेश कर दिया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें जैल भेज दिया गया। उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 85/18 धारा 457, 380, 411 भादवि के तहत दर्ज कर लिया है। मगर अभी भी अन्य आरोपी फरार थे पुलिस लगातार उनकी छानबीन कर रही थी। मुखबिर की सूचना मिली की अन्य आरोपियों के घर पर चोरी का गेहूं व चावल पड़ा है। आम्बुआ थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ 3 जुलाई को ग्राम बड़ासर्दी पहुंचे और माधौसिंह पिता पदम भिलाला, गोविंद पिता बालू, संदीप पिता प्रताप, रमेश पिता शंकर सभी बड़ीसर्दी को उनके घर से गिरफ्तार किया। साथ ही उनके घारो से 137 कट्टे गेहूं, 4 कट्टे चावल जब्त किए। साथ ही चोरी में उपयोग मे लायी गई दो मोटर साइकल एमपी 45 एमबी 0419 एवं एक बाइक बगैर नंबर की जब्त की है जिसके दस्तावेज भी नहीं होने से उक्त दोनों वाहन भी चोरी के होने आशंका है । हाल ही मे गिरफ्तार आरोपियों को 4 जुलाई को न्यायालय ने पेश किया गया जहां से उन्हें भी जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी विकास कपीश ने बताया कि अभी भी दो आरोपी और भी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है जल्द ही दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे होंगे और उनसे शेष माल बरामद कर लिया जाएगा। इस मुहिम मे थाना प्रभारी विकास कपीश, प्रधान आरक्षक मनीष कुमार, अरविंद कुशवाह, आर. मनीष, रमेश, प्रताप डावर, बहादुर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.