सोर्स माइग्रेंट हेल्थ कैम्प में कलेक्टर व स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी जानकारियां

0

इरशाद खान, बरझर

आज बरझर PHC पर सोर्स माइग्रेंट हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में HIV/VDRL/TB की स्क्रीनिंग के साथ काउन्सलिंग, STI/RTI पर विस्तृत जानकारी पेम्पलेट के माध्यम से बताई गई शिविर में निरीक्षण कलेक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा किया गया तथा PHC बरझर की समस्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके द्वारा किया गया ।CBMO डॉ मंजुला चौहान एवं डॉ अमित अजनार व डॉ नरेंद्र चौहान द्वारा मरीजो एवं प्रवासी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प में विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सम्बंधित मरीजो को डॉ अमित अजनार द्वारा परीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्रदान कर उपचार दिया गया तथा NCD कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजो की स्क्रीनिंग की गई ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.