सोरवा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, जादू टोना के शक में आरोपी भतीजे ने की काकी की हत्या 

आलीराजपुर। पुलिस  थाना सोरवा क्षैत्र अंतर्गत ग्राम  सोरवा कोस्बा फलिया में दिनांक 22.07.2024 की रात्रि करीबन -22.00 बजे 23.07.2024 के प्रातः 07.00 बजे के मध्य मृतिका कमती पति गुजला भीलाला ओहरिया उम्र-55 साल नि. सोरवा कोठार कोस्बा फलिया को अज्ञात बदमाश द्वारा धारदार हाथियार से सिर मे चोट पहुचाकर हत्या कर दी फरियादी धुन्दरीया पिता गुजला भीलाला उम्र-40 साल निवासी सोरवा कोठार कोस्बा  फलिया की रिपोर्ट पर थाना सोरवा के अपराध क्रमांक-135/2024 धारा-103(1) BNS (भा.न्या.स.) का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 ▪️दौरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) महोदय (एसडीओपी) अश्विनी कुमार एवं श्रीमान बी.एल. अटोदे (डी.एस.पी. महिला सेल) के निर्देशन मे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया ।

गठित  टीम द्वारा दिनांक 23.07.2024 को संदेही आरोपी ईडु पिता किशन जाति ओहरिया भीलाला उम्र-40 साल निवासी ग्राम सोरवा कोस्बा से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया जुर्म स्वीकार करते आरोपी ईडु पिता किशन को गिरफ्तार किया आरोपी ईडु से पुछताछ मे आरोपी ईडु पिता किशन द्वारा बताया कि करीबन 01 साल पहले मेरी औरत रमली की मौत हो गई थी जिसे मेरी काकी कमती ने जादु टोना कर मारा दिया था तब से मेरा झगडा मेरी काकी से डाकनी की बात को लेकर होता रहता था करीबन 20 दिन पहले मै गुजरात गया था वहॉ पर भी मेरी काकी ने जादु टोना कर मुझे पागल  कर दिया फिर मैने वही ईलाज करवाया फिर अभी कुछ दिन पहले मै गुजरात से घर आया मेरी काकी कमती के जादु टोने से मैं परेशान हो गया था

काकी के जादू टोन से परेशान होकर मै घटना के दिन शाम को दो बियर पिया खाना खाया और उसके बाद घर से कुल्हाडी एवं बास का डिंगा लेकर करीबन 12.00 बजे काकी कमती के घर बत्ती(टार्च) लेकर गया । बत्ती(टार्च) से अंधेरे मे काकी को पहचान लिया और मैने काकी के सिर मे जमकर 04-05 चोट कुल्हाडी से मारी और 02 बार डिंगे की मारी और डिंगा वही छोडकर भाग गया । कुल्हाडी को घर के पास बैगन की वाडी मे डाल दिया। टार्च जो काकी को मारने के लिये साथ लेकर गया व घटना के समय जो कपडे पहने थे वह उकाम पिता किशन के चारे वाले घर मे मुंगफली के पाले मे छिपाकर रख दिये ऐसा आरोपी द्वारा अपने कथन मे बताया गया बाद आरोपी ईडु के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से आरोपी के द्वारा घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी, टार्च, व घटना के समय पहने कपडे जप्त किये गये । 

सराहनीय योगदान :- अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अश्विनी कुमार एवं बी.एल. अटोदे (डी.एस.पी. महिला सेल) के निर्देशन मे थाना प्रभारी सोरवा उनि. दिलिप सिह चंदेल थाना सोरवा  से स्टाफ  सउनि.कांतिलाल  मावी,  प्रआर.295 मगनसिह सोलंकी, मप्रआर.258 हिरा रावत, प्रआर.158 भुवानसिह मोरी, आर.225  बलवन्त वसुनिया, आर.471 जितेन्द्र अवास्या, आर.344 दिलिप आर.183 बलराम, आर.427 कलरसिह का  सराहनीय  योगदान रहा  ।

Comments are closed.