सोनोग्राफी मशीन के रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने पर आरोग्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल की सोनोग्राफी मशीन को किया सील

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

जिला आरोग्य विभाग की टीम ने जिले के लिमखेडा एवं देवगढ़ बारिया तहसील के निजी हॉस्पिटलों में अचानक से चेकिंग करने पर लिमखेड़ा तहसील के निल हॉस्पिटल एवं देवगढ़ बारिया तहसील के पूजा हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन के रिकॉर्ड में अनियमितता एवं रिकॉर्ड कि सूची अधूरी मिलने पर आरोग्य विभाग की टीम ने दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल के सोनोग्राफी मशीन को सील कर देने से दोनों तहसीलो मे निजी हॉस्पिटल चला रहे डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
दाहोद कलेक्टर रंजीथ कुमार के सूचना एवं जिला विकास अधिकारी सुजल मायात्रा के मार्गदर्शन में जिला आरोग्य की टीम ने लिमखेडा नगर में कार्यरत नील हॉस्पिटल में अचानक से चेकिंग करने पर हॉस्पिटल के डॉक्टर उमेश द्वारा संचालित सोनोग्राफी मशीन के रिकॉर्ड में अनियमितता एवं रिकॉर्ड कि सूची अधूरी पाए जाने पर आरोग्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल की सोनोग्राफी मशीन को सील कर आगे की कार्रवाई हाथ में ली ।वही आरोग्य विभाग की टीम ने देवगढ़ बरिया तहसील मैं कार्यरत पूजा हॉस्पिटल में अचानक से चेकिंग करने पर वहां भी सोनोग्राफी मशीन के रिकॉर्ड में अनियमितता एवं रिकॉर्ड कि सूची अधूरी पाये जाने पर चेकिंग में आए आरोग्य अधिकारी वी.एच. पाठक, इन्चार्ज अधिक जिला आरोग्य अधिकारी आर.डी. पहाड़िया एवं डै.डी.आई.ई. सी.ओ. एर.आर. भोकन कि टीम ने दोनों हॉस्पिटलो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दोनों हॉस्पिटल के सोनोग्राफी मशीनों को सील मार कर” प्रीनेटल डायनोसिस एक्ट 1994″ के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही हाथ में ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.