सोंडवा के भगोरिया हाट में पूर्व विधायक पटेल के नेतृत्व में निकाली गेर

0

आलीराजपुर। विकासखंड सोंडवा के भगोरिया हाट में पूर्व विधायक मुकेश पटेल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम राठौर , युवा नेता पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में आदिवासी संस्कृति के अनुरूप ढोल बांसुरी के साथ गैर निकालि जिसमें सोणडवा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष  सुरसिंग सिंह बाटला अलीराजपुर ब्लॉक कांग्रेस के कमलेश पचाया धनसिंह आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष अंगर सिंह , सरपंच खुमला भाई , सरपंच सरदार गोल्डी भाई तथा अनेक कार्यकर्ता गैर में नृत्य करते हुए चल रहे थे सभी को मुकेश पटेल ने भगोरिया पर्व की बधाई दी तथा अधिकारियों को भी शांतिपूर्ण ढंग से भगोरिया में व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.