चन्द्र शेखर आजाद नगर। नगर परिषद चन्द्र शेखर आजाद नगर जिला आलीराजपुर द्वारा किशोर वर्मा (सहायक ग्रेड 03) को 31 दिसंबर 2023 तक शासकीय सेवा निवृत्ति के अवसर पर समस्त नगर परिषद स्टाफ एवं नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील ठाकुर आदि के द्वारा नगर परिषद सभा कक्ष में 05 जनवरी 2024 को विदाई दी गई। साथ ही पुष्प माला पहना कर सफल भविष्य की शुभ कामनाएँ दी गई। स्टाफ से इकबाल हुसेन मनिहार, उपयंत्री हिमांशु पाटीदार, सुरेश देवड़ा, सलाहुद्दीन मकरानी , मीना कदम, वाणी , सुलीया मारू, जगत यादव, ध्रुव प्रसाद द्विवेदी, शरद सोनी, समस्त स्वच्छता कर्मचारी, शंभू गौरव , गोपाल, मुकेश नलवाया , हरमाल आदि उपस्थित रहे।