पियुष चन्देल अलीराजपुर
अलीराजपुर के उमराली रोड पर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में गुरुवार को सेवानिवृत्त चौधरी दंपति ने आकर छात्राओं का भरपूर उत्साह वर्धन किया। साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया । गुरुवार को कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त दंपत्ति शिक्षिका अनिता चौधरी एवं स्टेट ऑफ बैंक इंडिया के सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी उत्तम सिंह चौधरी के सौजन्य से मेहंदी और अशोक के पौधे छात्राओं और स्टाफ के सहयोग से परिसर में रोपित करवाए गए। साथ ही परिसर में उपस्थित ढाई सौ छात्राओं और स्टॉफ को कॉपी पेन और चॉकलेट देकर उच्च अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में परिसर की प्राचार्या अंजू सिसोदिया एवं स्टाफ सदस्यों ने अतिथियों का पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया। परिसर की छात्रा गंगा एवं करिश्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत गीत कविता तंवर ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त चौधरी दंपत्ति ने छात्राओं और स्टॉफ को यह वचन दिया कि जब भी आप की कोई शैक्षणिक समस्या और मांग होगी तो उनकी ओर से पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री निनामा ने भी छात्राओं से सार्थक चर्चा की और एक पीरियड पढ़ाने की सहमति दी। जिसका उपस्थित सभी छात्राओं ने करतल ध्वनि के साथ में स्वागत किया।
इस अवसर पर जनशिक्षक महेंद्र रौंदले,महेंद्र राठौर, मनीषा तंवर, कलम डावर, रमेश तोमर, अंतर सेमलिया, रेणु करमदिया, लाल सिंह तोमर आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे, आभार प्रदर्शन कलम डावर द्वारा किया गया।