सेवानिवृत्ति पर उप निरीक्षक नायक का एसपी ने किया सम्मान

0

आलीराजपुर। आज दिनांक को अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर 43 साल की पुलिस सेवा के बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक कमलसिंह नायक चौकी आमखुट थाना कट्टीवाड़ा का सम्मान किया गया।

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय  में हुए गरिमामय विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा सन् 1981 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद से भर्ती होकर 43 साल तक सेवा देकर उपनिरीक्षक पद से पुलिस सेवा  से सेवानिवृत्त हुए आमखुट चौकी प्रभारी श्री कमल सिंह नायक को उनके परिवार की उपस्थिति में शाल श्रीफल और फुलमाला पहनाकर , सम्मानित किया और उनके चौकी के कार्यकाल की प्रशंसा की , तथा भविष्य के लिए मंगल शुभकामनाएँ दी गई।

विदाई समारोह में कमलसिंहनायक का परिवार,डीएसपी सतीश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा , पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ व पुलिस लाइन का स्टाफ़ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.