विजय मालवी, बड़ीखट्टाली
कुलदीप सिंह राठोड आयु 26 वर्ष सब इंस्पेक्टर निवासी नीमच पदस्थापना बड़ी खट्टाली 4 नवम्बर 2019
मुझे खट्टाली चोकी पर पाँच माह हो चुके हे यहा से पेत्रक निवास क़रीब 350 किलो मीटर हे मेरा पुरा परिवार नीमच मे हे मेरे पिताजी पुलिस विभाग मे कार्यरत हो कर मंदसोर जिले के पीपलिया मंडी थाना मे पदस्थ हे मे कुँवारा हूँ माताजी की उम्र 51 वर्ष हे वर्तमान मे माताजी अकेले घर पर निवास कर्ती हे लोकडाउन के दोरान साहयक उपनिरीक्षक के पद पर पिताजी सेवाएँ दे रहे हे मे अपनी सेवा खट्टाली मे दे रहा हूँ माता – पिता से मिले दो माह हो चुके हे माताजी की बहुत याद आती हे फ़ोन पर बात कर अपना मन प्रसन्न कर लेता हूँ मेरी एक बहन हे जिसकी भी शादी हो चुकी हे
सोबरन सिंह पाल साहयक उपनिरीक्षक बड़ी खट्टाली पदस्थापना अप्रेल 2018निवासी रानापुर
मम्मी पापा व्रद पत्नी बेटा बहू पोती सभी सामूहिक रूप से रानापुर मे निवासरत हे जो खट्टाली से 50 किलो मीटर की दूरी पर हे मेरे 3 बच्चे हे जिसमें एक बालक एवं दो बालिकाएँ हे तीनो की शादियाँ हो चुकी हे परिवार की निरंतर याद आती हे बच्चों की शादियाँ हो चुकी हे मुझे पोती की बहुत याद आती हे लोकडाउन के दोरान 22 तारिक से आज तक घर नहि पहुँचा व्रद माता एवं पिता फोन पर बात कर्ते हे पिताजी पूर्व मे प्रधान आरक्षक के पद से 1997 में रिटायर हुए हे मुझे मेरे पिताजी श्री परशुराम सिंह फोन पर कहते हे की सोबरन ड़युटी पहले घरवाले बाद मे अपने कर्तव्य के प्रति निरंतर जागरुक रहो देश पहले परिवार बाद मे
डा. के सी गहलोत पदस्थापना वर्ष 2003 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बड़ी खट्टाली
में बड़ी खट्टाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर वर्ष 2003 से पदस्थ हूँ मेरा पुरा परिवार देवलई मे निवास करता हे सामूहिक परिवार मे निवास करते हे में , मेरी पत्नी व दो बच्चे हे मेरा मुख्य लक्ष्य मानव सेवा हे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे प्रतिदिन लोकडाउन के पहले 150-200 मरीज़ आते थे लेकिन वर्तमान मे मरीज़ों की संख्या बहुत कम हे मेरा पुरा स्टाफ़ निरंतर सहयोग कर्ता हे जो प्रशंशनिय हे सभी स्टाफ़ के लोग मानव सेवा के कार्य मे जुटें रहते हे मेरा प्रयास रेहता हे की हर ज़रूरत मंद मरीज़ को पूर्ण सहयोग करु यही मंशा प्रदेश सरकार की एवं डा. ने बताया की सभी लोग सोसियल डिसटनसिंग का पालन करे व बहार से आए लोग अपने अपने घरों मे रहे व अनावस्यक बहार न घुमे आपने ग्रामिनो से यही अपील की
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बड़ी खट्टाली
गीता बघेल एन एम बड़ी खट्टाली ने बताया की उनके दो बच्चे हे परिवार में साथ में निवास कर्ते हे मेरी ड्यूटी अस्पताल मे शिफ़्ट के अनुसार लगती हे आज बुधवार को 12 से 6 तक दिन मे ड्यूटी हे यदि ज़रूरी होतों कभी भी सेवा के लिए तेय्यार हूँ कोरोंना वायरस एक गम्भीर बीमारी हे मानव सेवा ही ईश्वरीय सेवा हे मरीज़ों की सेवा करना मुझे अच्छा लगता हे इसमें मुझे मेरे पती व परिवार का भी पूर्ण सहयोग रेहता हे
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके