सेमली में किया नवीन डीपी का शुभारंभ, सिरखड़ी में उज्जवला योजना में विधायक ने बांटे गैस कनेक्शन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
एक समय था जब ग्रामीण क्षेत्र तो ठीक नगरीय केंद्रो पर भी बिजली की उपलब्धता नहीं रहती थी लेकिन आज परिस्थितियां बदली है और इन परिस्थितियों को बदलने का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की कार्यशैली व ग्रामीण विकास के प्रति उनकी सोच का ही परिणाम है कि आज जिले के हर क्षेत्र में विकास के मार्ग खुले हुए है व प्रदेश सरकार द्वारा मुलभुत सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार किया जा रहा है अन्यथा कांग्रेस की सरकार के समय सभी को याद होगा की किस तरह से बिजली 18-18 घंटे तक नगरीय केंद्रो पर ही नसीब नहीं होती थी। ग्रामीण क्षेत्रों में तो इसका नामो निशान था ही नहीं। उक्त बात विधायक नागरसिंह चौहान ने ग्राम थाना सेमली में 5 लाख रूपए की लागत की नवीन डीपी शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहीं।
गरीबों की हितेषी है सरकार-
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार वह गरीब वर्ग की चिंता करते हुए उनके विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान की जानकारी देते हुए इससे गरीब वर्ग को मिलने वाले लाभ को बताया। उन्होंने कहा कि आज सरकार की और से 1 लाख 50 हजार की लागत से आप लोगों के लिए पक्के मकानो का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है इस दिशा में आगामी 8 फरवरी को आलीराजपुर नगर के लिए वितरित होने वाले 1 हजार प्रमाण पत्र का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा। वही जिलेभर में 7 हजार से अधिक आवासो का निर्माण किया जाएगा।
उज्जवला योजना ने  बांटे गैस कनेक्शन-
विधायक चौहान ने ग्राम सिरखड़ी में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण के दौरान ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आज ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी भोजन निर्माण में राहत मिल गई है। उन्होंने कहा कि पहले हम सब भोजन निर्माण में लकड़ी का उपयोग करते थे लेकिन बारिश के समय लकडियो के भीग जाने से महिलाओं को भोजन निर्माण मे काफी परेशानी आती थी इस बात की जानकारी पुरूष वर्ग को नही हो सकती की महिलाएं किस कठिनाई से हमारे लिए भोजन बनाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटी से छोटी बातो को समझते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए इस प्रकार की योजना बनाई जिससे उन्हें राहत मिले। इस दौरान उज्जवला के तहत 100 लोगों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। सरपंच रूनका भाई, रायसिंह, गमरसिंह, नवलसिंह, दिलीप ठकराला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.