सेना पटेल ने आलीराजपुर नपा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

0

आलीराजपुर। गुरुवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सेना महेश पटेल, उपाध्यक्ष साबिर बाबा और समस्त पार्षदो का शपथ विधि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम मे अध्यक्ष सेना पटेल को नपा सीएमओ अमरदास सेनानी ने एक रिजस्टर पर हस्ताक्षर कर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करवाया | इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल, क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, नपा के नेता प्रतिपक्ष विक्रम सेन, चुनाव प्रभारी हेमंत पाल, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित विभिन्न समाज के प्रमुखजन, संत-गुरु और कांग्रेसी नेता उपस्थित थे |

बिना भेदभाव के नगर का विकास करेंगे

स्थानीय नगर पालिका परिषद मैं आयोजित शपथ विधि कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का स्वागत नगर पालिका सीएमओ अमरदास सेनानी एवं नपा स्टाफ ने किया | अन्य अतिथियों का स्वागत कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने किया | कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और पार्षदो ने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प भी लिया |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा कि नगर की जनता ने हम पर विश्वास किया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा | नगर के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे | नगर को स्वच्छता मे नंबर एक और सुंदर बनाया जाएगा | सभी पार्षदों को विश्वास मे लेकर नगर के विकास की इबारत लिखी जाएगी,  विकास कार्यों मे कोई कमी नहीं की जाएगी | 

कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री भूरिया ने सम्बोधित करते हुवे कहा की कांग्रेस की विचारधारा हमेशा से विकास की रही है | नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष श्रीमति पटेल ने इसके पूर्व नपा मे रहकर नगर को कई विकास कार्यों की सौगात दी है | पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल ने कहा की पटेल परिवार शुरू से ही नगर के लोगों के लिए सुख-दुख और विकास के कार्यों में अग्रणी रहा है | पटेल बंधुओं से आग्रह है कि वह जनता के सुख-दुख के काम को प्राथमिकता से निपटाए | विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, पानी और बिजली की छोटी मोटी समस्याए आती है, उसे परिषद तत्परता से पूरा करे | जनता ने आपको चुनकर भेजा है, सभी पार्षद जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुवे अपने-अपने वार्ड की समस्याओं पर ध्यान देकर उसका निराकरण करे | पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने मंच से दीपावली और नववर्ष की शुभकामनायें देते हुवे कहा की आपके आशीर्वाद और सहयोग से लगातार तीसरी बार कांग्रेस की नगर पालिका परिषद बनी है | परिषद को चाहिए की नगर की समस्याओं को दूर करने और वार्डो के विकास करने का  प्रयास करे | साथ ही नगर के समस्त वार्डो मे जनसमस्या निवावरण शिविर आयोजित कर समस्याओं को मोके पर हल करने की पहल करे | नपा उपाध्यक्ष साबिर बाबा मे कहा की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उस पर अमल करते हुवे विकास कार्य करेंगे | आज हमारी एकजुटता से कांग्रेस की परिषद बनी है | 

बाबा ने कहा की पूर्व जिला कांग्रेसध्यक्ष स्व. राधेश्याम माहेश्वरीजी के आदर्श पर चलकर उनके सपनो को साकार करेंगे | कार्यक्रम के दौरान परिषद के बाहर मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई | इस अवसर पर नगर के समस्त पार्षदगण, कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तंवर ने किया एवं आभार नपा सीएमओ श्री सेनानी ने माना | 

Leave A Reply

Your email address will not be published.