सेजावाडा मे दो मौतों से दहशत , 9 गंभीर बीमार

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क के लिऐ ” मुकेश परमार ” की सेजावाडा से live  ग्राऊंड रिपोर्ट ।

20151210_155347

अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के ” सेजावाडा ” गांव मे बीते 48 घंटे के दौरान दो ग्रामिणो की अचानक मौत हो जाने से हडकंप मच  गया जबकि आज सुबह से 09 लोग गंभीर रुप से बीमार हो गये जिन्हें आनन फानन मे चंद्रशेखर आजादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है । सूचना के बाद कलेक्टर शेखर वर्मा , सीएम & एचओ डा के नानावरे , सिविल सर्जन डा प्रकाश ढोके , आदि सेजावाडा गांव पहुंचे एंव हालात का जायजा लिया । उसके पश्चात कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर बीमार लोगो की बीमारी ओर इलाज की जानकारी हासिल की । कलेक्टर शेखर वर्मा ने बताया कि पोस्टमाटर्म रिपोट॔  मे परसो मृत सुनिल की मोत का कारण सिर पर चोट लगना आया है लेकिन आज सवलसिंह  की अचानक मौत होने का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा । कलेक्टर ने बताया कि आज जो 9 लोग अचानक क्यो बीमार हुऐ उसके  कारणो का पता लगाया जा रहा है उन्होंने बताया कि सुनील ( 17 ) एंव सवलसिंह ( 39 ) की मौत हुई है जबकि 9 बीमार है उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है । कलेक्टर ने मृतक सुनील की अंतिम संस्कार के लिए 7 हजार ओर सवलसिंह के अंतिम संस्कार के लिए 2 हजार की सरकारी सहायता का एलान किया है साथ ही अधिकारियो को निर्देश दिये है कि सभी बीमारों के इलाज मे निगरानी ओर प्राथमिकता रखी जाये । जिन 9 लोगो को बीमारी के चलते आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजादनगर मे भर्ती करवाया गया है उनमे सावित्री मडिया ( 38 ) , वाली मकनसिह ( 45 ) सविता पिता मकनसिंह ( 21 ) , रुपली पति मानसिंह ( 42 ) , कांता पति हरीश ( 24 ) , भूरी पति गमसिह ( 24 )  लीला पति नवलसिंह ( 28 ) , हरीश पिता मकू ( 24 ) एंव संगीता पिता पांगला ( 19 ) शामिल है । सीएम & एचओ एंव सिविल सर्जन डा प्रकाश ढोके ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि संभवत लगातार कुटूंब मे दो मौतों से यह लोग सदमे मे आ गये है 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.