सेजावाडा चौकी प्रभारी होंगे पांटेल

0

आलीराजपुर। बरझर‌ पुलिस चौकी प्रभारी रहे हरिशंकर पांटेल अब सेजावाडा पुलिस चौकी प्रभारी होंगे।  सउनि हरिशंकर पांटेल बरझर का कार्यकाल अल्प अवधि का रहा। इस दौरान उनके द्वारा जनता के बीच में मेहनत, लगन के साथ चोरी पर अंकुश लगाने तथा अपने मिलनसार व्यवहार से पुलिस अधिकारी के रूप में अच्छी छवि बनाई थी। साथ ही सेजावाडा चौकी प्रभारी सउनि दिलीप कुमार माली को पुलिस थाना नानपुर भेजा गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.