सेजगांव में सुक्कड नदी पर 65 दिन में तैयार होगा 1 करोड रुपए की लागत से चेक डेम,  विधायक मुकेश पटेल ने किया भूमिपूजन

0

एनजीओ राजस्थान सोसायटी फार नेचुरल हिस्ट्री बनाएगा साढे तीन मीटर ऊंचाई वाला चेक डेम
फिरोज खान, अलीराजपुर

हमारा जिला पिछडा हुआ है। जिला कैसे आगे बढे ये आपको और हम सभी को सोचना होगा। सेजगांव में 1 करोड रुपए की लागत से ग्रामीणों व किसानों को बहुत लाभ होगा। ये एक अच्छी पहल है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से जुडे हुए सभी कार्य के लिए हरसंभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार हू। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने ग्राम सेजगांव की सुक्कड नदी पर राजस्थान सोसायटी फार नेचुरल हिस्ट्री द्वारा 1 करोड रुपए की लागत से बनाए जाने वाले चेक डेम के भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि डेम के निर्माण से लेकर रखरखाव तक की जिम्मेदारी सबकी है। समाजजनों को मिलजुलकर हर काम करना होगा। कोई समस्या हो तो मुझे बताएं उसका निराकरण किया जाएगा। सोंडवा ब्लॉक में भी बहुत सी जगह ऐसे डेम बनवा सकते है। हमारा जिला पिछडा हुआ है ये कैसे आगे बढे आपको और हमको सभी को सोचना होगा।
65 दिन में तैयार करने का दावा
राजस्थान सोसायटी ऑफ नेचुरल सोसायटी की स्वाति पंडित ने बताया कि हमारा एनजीओ कई साल से डेम बनाने के कार्य में लगा हुआ है। सेजगांव में डेम बनाए जाने के लिए हम 4 साल से वर्कआऊट कर रहे थे। ये डेम हम कंपनियों से दान इकटठा कर समाज के लिए बना रहे है। इसकी मानीटरिंग भी समाज ही करेगा। 65 दिनों में डेम का स्ट्रक्चर बनाकर कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। बारिश में हम डेम में भरपुर पानी देखेंगे। पानी का सदुपयोग कैसे हो इस पर हम कार्य कर रहे है। डेम के पानी से पाली हाऊस बनाएंगे, कम पैसे में ज्यादा लाभ फाली फसले लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। डेम का काम ग्रामीण ही देखेंगे। आदिवासी महिलाओं में हुनर है, हम उन्हे ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करेंगे। मिलिंद पंडित ने बताया कि हम अभी तक 4500 डेम देशभर में बना चुके है और पानी और पर्यावरण के लिए काम करते है। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, सेवानिवृत्त शिक्षक एमएल राठौड़ ने भी संबोधित किया। इस दौरान समाजसेवी विक्रमसिंह भाटिया, सेजगांव के पटेल दरियावसिंह, पूर्व सरपंच पुटेसिंह, विरेंद्र भाई सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.