सेक्टर अधिकारी ने बूथ से 100 मीटर के दायरे में लगे कांग्रेस के झंडे हटाए तो भाजपा के लगे रहे, सरकारी पोल पर अब भी लगे है झंडे

0

 रायपुरिया लवेश स्वर्णकार/ पन्नालाल पाटीदार 

रायपुरिया में रात को भाजपा के झंडे लगाए गए। कई जगह झंडे मकान मालिक की बिना सहमति के लगाए गए है , जिन्हें चुनाव आयेग की सेक्टर टीम ने ग्राम में भृमण करके निकाले । टीम ने घर घर जाकर पूछा जहा सहमति से झंडे लगाए है उन्हें नही हटाए गया है।

बूथ से 100 मीटर दूरी पर कुछ हटाए कुछ लगे रहे

रायपुरिया में शंकर मंदिर के सामने बूथ क्रमांक 139,142 के पास एक दुकान पर लगे कांग्रेस के झंडे को चुनाव आयोग की सेक्टर टीम ने निकाला और भाजपा के लगे झंडों को निकालने की हिदायत दी है सेक्टर टीम का कहना है की 100 मीटर के दायरे में लगे झंडे हटाना होंगे। टीम के जाने के बाद भी 100 मीटर पर लगे कुछ झंडे नही निकले ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी चुनाव हुवे तब भी हमने झंडे लगाए है लेकिन बूथ के पास के झंडे चुनाव के 24 घंटे पहले हटाए जाते थे । अभी चार दिन शेष है। इधर चुनाव आयोग के सेक्टर अधिकारी डॉ दिलीप निनामा ने कहा कि बूथ के 100 मीटर के दायरे में लगे झंडों को हटाने का कहा गया है इसके बाद भी नही हटते है तो एसडीएम साहब को अवगत करवाया जाएगा।

*बूथ क्रमांक 139 व 142 से 100 मीटर की दूरी पर अब भी लगे है झंडे*

चुनाव आयोग की सेक्टर टीम के भृमण ओर हिदायत के बाद भी बूथ 139 व 142 से 100 मीटर की दूरी पर दोनो तरफ झंडे पोस्टर लगे है लेकिन हिदायत के बाद भी नही हटे इधर कांग्रेस के झंडों को 100 मीटर की दूरी से तुरंत हटवाया गया है ग्राम में सरकारी टेलीफोन ओर बिजली के पोल पर भी झंडे लगे है लेकिन चुनाव आयोग की सेक्टर टीम ने सख्ती नही दिखाई।

इनका कहना है —

मकान मालिक की सहमति से झंडे लगा सकते है लेकिन बिना सहमति के किसी मकान पर झंडे लगे सरकारी संपत्ति पर झंडे लगे हो तो उसकी शिकायत सीविजल ऐप के जरिए करे इस पर तत्काल कार्रवाई होगी।-हर्षल पंचोली, रिर्टरनिंग अधिकारी, 

[ कांग्रेस के युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर ने चुनाव आयोग की सेक्टर टीम पर आरोप लगाते हुवे कहा कि जहा जहा कांग्रेस के झंडे है वहा सख्ती करके हटा रहे है और भाजपा के झंडों को हिदायत या वहां औपचारिकता निभाकर पक्षपात कर रहे है।
[भाजपा के नेता लक्ष्मीनारायण पाटीदार का कहना है कि रायपुरिया में जहा जहा झंडे लगे है सहमति लेकर लगाए गए है ओर बुथ 139 ओर 142 से 100 मीटर की दूरी वाले मामले में झंडे मतदान के 24 या 48 घंटे पहले हटाने का प्रवधान है । इस दायरे अगर हमारा कोई कार्यकर्ता है तो वो झंडे लगाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.