सुविधा के अभाव में अभी तक नहीं चालू नहीं हो सका सुलभ शौचालय

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
आम्बुआ के न्यू बस स्टैंड पर करीब पांच वर्ष पूर्व बने सुलभ कॉम्पलेक्स मूल सुविधा के अभाव में आज तक चालू नहीं हो सका। तत्कालीन कलेक्टर राजेन्द्रसिंह ने भूमिपूजन किया। इसके पूर्व सरपंच जुवानसिह रावत ने चर्चा में बताया कि बस स्टैंड होने से यात्रियों की सुविधा के लिए मूत्रालय एवं शौचालय का निर्माण किया गया था, जिसकी लागत 1 लाख 82 हजार है, हमने एस्टीमेट के आधार से इसे पूर्ण कर दिया है। मगर निकासी के लिये नाली और पानी की व्यवस्था नहीं होने से शौचालय चालू नहीं किया जा सका है। सवाल यह उठता की शासन-प्रशासन एक और घर-घर शौचालय बनाकर स्वच्छ भारत अभियान में जुटी है लेकिन इसके विपरीत बस स्टैंड पर शौचालय चालू नहीं हो सका है जिसकी यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.