सुरम्य पहाडिय़ों में पिकनिक मनाने गए युवकों की दो बाइक चोरी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे के कुछ युवक सुरम्य पहाड़ी क्षेत्र कट्ठीवाड़ा पिकनिक मनाने हेतु बाइक से गए जहां पर वे बावरी नामक स्थान पर अज्ञात युवकों के कहने पर अपनी बाइक खड़ी कर पहाड़ी से गिरने वाले झरने पर पिकनिक मनाने चले गए वापसी पर उन्हें अपनी दो बाइक नदारद मिली अन्य बाइकों के साथ भी छेड़छाड़ की गई मगर उनके लाॅक नहीं टूटने के कारण अज्ञात चोर दो बाइक लेकर फरार हो गए घटना की सूचना कट्ठीवाड़ा थाने पर दी गई जहां पर जांच जारी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्बुआ के युवाओं की टोली जिसमें लगभग 13-14 युवक थे अपने एक युवा साथी का जन्मदिन मनाने हेतु जिले के मिनी कश्मीर तथा प्रदेश का चेरापूंजी कहे जाने वाले पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे अलीराजपुर जिले की तहसील कट्ठीवाड़ा 29 जुलाई को 6 बाइको पर गऐ कस्बा कट्ठीवाड़ा से लगभग 3 किलोमीटर दूर बावरी नामक स्थान जहां पर पहाड़ियों से जल प्रपात (झरना) बहता है को देखने हेतु पहुंचे जहां पर अज्ञात दो युवकों ने उनकी बाइक आगे नहीं जाने दी तथा गेट के बाहर खड़ी करवा ली ये सभी युवक अपनी मस्ती में मस्त दोस्त का जन्मदिन जंगल में मनाने सुरम्य पहाड़ी पर से बह रहे झरने तक गए तथा वहां नहाने का मजा लिया लगभग दो-तीन घंटे बाद जब वे पहाड़ी से वापस नीचे उतर कर वहां पहुंचे जहां बाइक खड़ी थी तो यह देखकर उनके होश उड़ गए कि खड़ी बाइकों में से कालू सिंह गहलोत की पल्सर बाइक नं. एम.पी. 69 एम. ए. 2294 तथा हर्ष खँडेलवाल की सीडी डीलक्स एम पी 69 एप 0572 गायब थी देखने पर पाया कि अन्य दो बाइकों के साथ भी छेड़छाड़ कर लॉक तोड़ने का प्रयास किया गया चोरी गई दोनों बाइक की सूचना थाना कट्ठीवाड़ा में दी गई जहां पर जांच जारी है स्मरण रहे कि इस झरने को देखने के लिए प्रतिदिन तथा रविवार को भारी भीड़ रहती है तथा उचित इंतजाम नहीं होने के कारण बाहर से आने वाले पर्यटकों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.