सुरक्षा के मद्देनजर रहवासियों ने सीसीटीवी कैमरे की राशि एकत्रित चौकी प्रभारी को सौंपी

May

राज सरतलिया, पारा

पारा में पहली बार अपने क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर नागरिकों ने पहल की है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर के नयापुरा मोहल्ले के लोगो ने आपस मे राशि एकत्रित कर नयापुरा मार्ग से लगे मोहनखेड़ा मार्ग के दोनों ओर तथा एक सीसीटीवी कैमरा एक पोल पर लगाने की पहल कर राशि स्थानीय चौकी प्रभारी श्याम कुमावत को सुपुर्द की। चौकी प्रभारी कुमावत तथा मोहल्ले के निवासी तथा पारा के उपसरपंच दीपेश जैन ने कहा कि इस पहल से जहां इस नयापुरा क्षेत्र में सुरक्षा में मदद मिलेगी वहीं स्थानीय निवासियों की इस पहल से पारा के अन्य निवासियों के लिए भी एक संदेश जाएगा। नयापुरा के दीपेश जैन (उपसरपंच पारा), डॉ सोलंकी, आकाश कांकरिया, आशीष व्होरा, इदरीश बोहरा, मोती परमार, कुलदीप राठौड़, प्रांजल सरतालिया, कलविश डावर, प्रमोद सोलंकी, प्रकाश राठौड़, सौरभ पंचोली, धर्मेंद्र राठौड़ तथा राजमल प्रजापत ने अपनी ओर से राशि एकत्रित की। चौकी प्रभारी कुमावत ने कहा की अगर पारा क्षेत्र में सभी ओर इस तरह की पहल होती है तो पुलिस भी अपना सहयोग करेगी। आपने कहा कि सीसीटीवी कैमरे एक ओर जहां सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वही किसी घटना या दुर्घटना में भी कैमरे से मदद मिल सकती है। आपने स्थानीय निवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते अन्य मोहल्लों के निवासियों से भी अपील की है कि वे भी इस तरह का सकारात्मक कदम उठाएं उसमे पुलिस प्रशासन भी आपका सहयोग करेगा।