सुपर पुलिसिंग – आरक्षक को सड़क पर पड़ा मिला मोबाइल, 30 मिनट में मालिक को ढूंढ लौटाया

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ ही कभी सामाजिक तो कभी मैत्री रूप में नजर आती है, कल एक ऐसी ही घटना झाबुआ मैं हुई| पुलिस अधीक्षक झाबुआ के वाहन चालक आरक्षक चालक सुनील बच्चन को पुलिस लाइन झाबुआ के सामने एक स्मार्टफोन पड़ा 1मिला, आरक्षक द्वारा जांच पड़ताल की गई तो यह मोबाइल किसी शैलू नामक व्यक्ति का बताया गया जो ग्राम मोहनपुरा का निवासी है| आरक्षक द्वारा महज 30 मिनट में ही मोबाइल मालिक को मोबाइल पुलिस अधीक्षक निवास के सामने लौटा दिया गया| सचमुच किसी ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए व्यक्ति के गुम हुए मोबाइल का महज 30 मिनट में मिल जाना उसके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था, उसने आरक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.