सुनिए… शिवराजजी आपके राज में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे को रिमोट से कनेक्ट कर लूटे जा रहे हैं किसान

0
– स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया गया, ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर भी धरना प्रदर्शन किया।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से एक्सक्लूसिव हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद। व्यापारियों ने गरीब किसानों को ठगने के नए नए तरीके इजाद कर लिए है। अब तौल कांटो पर कांटा मारने के लिए रिमोट का इस्तेमाल कर 50 किलो के बारे पर 5 किलो अनाज कम तौला जा रहा है। यह चोरी शुक्रवार को ग्राम सारंगी में आदिवासी युवा किसान ने पकड़ी और इसकी पूरी जानकारी प्रशासन और मीडिया को दी। जिसके बाद दुकानदार के यहां भारी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर किसान यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड़ के नेतृत्व और जय आदिवासी युवा संगठन ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए हाईवे पर लगभग 1 घंटे चक्काजाम किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे टीआई ने समझाया और प्रकरण दर्ज करने की बात कहीं जब जाकर किसान माने। लगभग 3 घंटे तक किसानों ने व्यापारी की दुकान, पुलिस चौकी और स्टेट हाईवे पर अलग अलग आंदोलन किया तब कहीं जाकर कार्रवाई की गई। किसानों का कहना है कि प्रशासन भी व्यापारियों से मिला हुआ है। किसानों के द्वारा चोरी पकड़ने पर भी कार्रवाई नहीं की गई।  जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड़, जितेंद्र पाटीदार महामंत्री अमृतलाल पाटीदार शंभू पाटीदार, भारतीय किसान यूनियन संघ समेत किसान कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में मौजूद रहकर चक्काजाम किया तथा व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग की। 
यह है मामला-
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह कसारबर्ड़ी निवासी प्रेम पिता दशरथ डामर अपना गेहूं बेचने के लिए सारंगी के व्यापारी सुनिल बंबोरी की दुकान पर आए। जहां 1675 रूपए में गेहूं बेचने का सौदा हुआ। जहां उन्होंने अपने गेहूं तोले तो कम निकले। जिस पर उन्हें शक हुआ व्यापारी का पुत्र बार बार अपने जेब पर हाथ अडाता है तो तोल कांटे में परिवर्तन होता है। और उन्होंने दुकानदार से पूछा की कांटा सही चल रहा है कि नहीं कहीं यह रिमोट से संचालित तो नहीं है। इस पर व्यापारी ने इनकार किया, किंतु हर बार स्थिति यहीं बनी तो शक हुआ। उन्होंने व्यापारी पुत्र के जेब में से चाबी के छल्लेनुमा एक छोटा रिमोट निकाला। इस पर व्यापारी पुत्र घर की ओर भागने लगा। इसके बाद उन्होंने सभी जगह सूचना देकर ग्रामीणों को एकत्रित किया और पुलिस प्रशासन, तहसीलदार और मंडी के लोगों को बुलवाया और पंचनामा बनवाने की मांग की।
हाईवे पर जाम किया-
किसानों की मांग के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर किसानों ने थाने का घेराव करने के साथ साथ मुख्य स्टेट हाईव पर चक्काजाम भी किया। किसानों के चक्काजाम करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और किसानों की बात सुन कार्रवाई की बात कहीं गई। जिसके बाद टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने किसानों को समझाया और कार्रवाई प्रारंभ की। नापतौल विभाग के द्वारा पंचनामा बनाकर कार्रवाई प्रारंभ की गई।
नापतौल विभाग क्या कर रहा है-
आखिर इस प्रकार की बड़ी गड़बड़ी व्यापारियों के द्वारा की जा रही है तो आखिर नाप तौल विभाग क्या कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नापतौल विभाग की लापरवाही से इस प्रकार कितने ही लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई होगी। किसान अपनी मेहनत से फसल उगाता है और उसका लाभ ऐसे धोखेबाज व्यापारी उठाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.