सुदूर ग्रामीण अंचलों की बालिकाओं में शिक्षा का अलख जगा रही एजुकेट गल्र्स संस्था

0

शिवा रावत, उमराली
अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य है और गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा से सटा होने के चलते यहां के लोगों के व्यापारिक संबंध है। वहीं पहाडिय़ों से गुजरने वाली नर्मदा नदी के कारण प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। साथ ही हरे-भरे जंगल सभी को आकर्षित करते हैं। वहीं जिले में पुरुषों के अनुपात महिलाओं का लिंग अनुपात अधिक है। वहीं जिले में शिक्षा की बात की जाए तो प्रदेश में अलीराजपुर का शिक्षा स्तर निचले पायदान पर है। बालिकाओं में शिक्षा का स्तर सुधारने का बीड़ा स्वयं सेवी संस्था एजुकेट गल्र्स ने उठाया हुआ है और वह जिले के ग्रामीण अंचलों में विगत तीन वर्षों से काम करती आ रही है। साथ ही संस्थान का उद्देश्य यह है कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के साथ ही जेंडर गेप कम करना, बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित प्रमुख है।

वहीं एजुकेट गल्र्स संस्था ने कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी काल में भी सोशल डिस्सेंट को ध्यान में रखते हुए एजुकेट गल्र्स संस्था ने शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ऐसी बालिकाओं को डोर-टू-डोर पहुंचकर चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जो पढ़ाई नहीं कर पाती है जिनके पास नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं है। इन बालिकाओं की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सोण्डवा ब्लॉक ऑफिसर पंकज लोवंशी, फील्ड को-ऑर्डिनेटर धनसिंह कनेश, सिकराम डावर, मुकेश खरत, जयमाल डावर,भेरूसिंग, सुन्दरसिंग, हीरालाल, मुकेश, दशरथ, नेहराजी,भावसिंग सार्थक पहल कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.