सीमित संसाधन के चिकित्सकीय सेवा में अपना फर्ज मुस्तैदी से निभाने वाले डॉ परस्ते का हुआ स्थानांतरण, दी विदाई

0

अब्दुल वली पठान, थांदला । थांदला अंचल के रहवासियों के बीच 16 वर्षों के सेवाकाल में जो अपनत्व व स्नेह इस क्षेत्र की जनता व मेरे सहयोगी स्टॉफ ने दिया है उसे में जीवन पर्यंत नहीं भूल पाऊंगा। इस स्वास्थ्य केंद्र में सीमित संसाधनों के बीच चिकित्सक के रूप में अपना फर्ज मुस्तैदी से निभाते हुए मुझे यहां की जनता की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ। उक्त उद्बोधन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा देने वाले पूर्व बीएमओ वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश परस्ते ने अपने स्थानांतरण शहडोल जिला चिकित्सालय में होने पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में व्यक्त किए। आयोजित कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी डॉ अर्चना परस्ते व निशा सोलंकी के भी स्थानांतरण होने होने पर उन्हें भी विदाई दी गई। विदाई समारोह में बीएमओ डॉ अनिल राठौड़, डॉ प्रदीप भारती, डॉ पंकज खतेडिय़ा, डॉ शोभान बबेरिया ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण व आभार डॉ मनीष दुबे ने व्यक्त किया डॉक्टर परस्ते को विभागीय कर्मचारियों द्वारा सौपे गए अभिनंदन पत्र का वाचन एम एल सिसोदिया ने किया आयोजित कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने किया। विदाई गीत हेलेना मावी व कत्तु चारेल ने गाया। इस अवसर पर स्टाफ नर्स सुमन भारती बसंती धाकिया, हेमेंद्र नागर,संजय जोशी, राजू नायक, निखिलेश नामदेव, राकेश मौर्य, जॉन खराड़ी, हिम्मतसिंह परमार, शैलेंद्र शुक्ला, हलीमा शेख, धर्मिष्ठा परमार, ज्योति झणीया, अनीता धानक सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो : 6

Leave A Reply

Your email address will not be published.