सीनियर पत्रकार राजेश जैन के पिता मोहन जैन का लम्बी बीमारी के चलते हुआ स्वर्गवास

0

सुनील खेड़े, जोबट 

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मोहनलाल जैन का 80 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। वे सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका शांता जैन के पति और पत्रकार राजेश जैन और विनोद जैन के पिता थे। उनकी पूर्व घोषित इच्छा के अनुसार जैन परिवार के द्वारा नेत्र दान करवाये गये।
गायत्री शक्तिपीठ जोबट के नेत्र संकलन केन्द्र के व्यवस्थापक डॉ. शिवनारायण सक्सेना को सूचना दी गई। नेत्र संकलन केन्द्र की टीम के सदस्य जयप्रकाश शर्मा और आई टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर श्री जैन के निवास पर पहुंचे और उनकी दोनों आंखों से कार्निया निकाले जाकर एम के इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर के लिए भिजवाये गये। इस उपकार से दो नेत्र हीन लोगों के जीवन में रोशनी मिल सकेगी। गायत्री शक्तिपीठ जोबट की ओर से मृतात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात नेत्र दान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। क्षेत्र में नेत्र दान के प्रति जागरूकता के परिणामस्वरूप जैन समाज की ओर से किया गया पांचवां नेत्र दान है ,जो जोबट नगर का चौतीसवां नेत्र दान है। गायत्री शक्तिपीठ जोबट के नेत्र संकलन केन्द्र के द्वारा संकलित किया गया 89 वां नेत्रदान है।
अंतिम यात्रा में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार संघ के सदस्य, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.