चंद्रभान सिंह भदौरिया ( लेखक टीवी पत्रकार & सोशल मीडिया एक्टिविस्ट है यह आलेख उनके फैसबुक वाल से लिया गया है )
नागरसिंह चौहान
रतलाम लोकसभा उपचुनाव मे सीएम साहब आप 65 से ज्यादा रैलीया / 5 रात्रि विश्राम करने ओर पूरी स्टेट बीजेपी एंव कैबिनेट लगाने के अलावा 5 हजार करोड की घोषणाऐ करने के बावजूद हार गये थे कारण था आपकी सरकार की योजनाए जमीन पर ना होना ओर कांग्रेस दिग्गज ” कांतिलाल भूरिया ” का संसदीय क्षेत्र मे रसूख ज्यादा होना । हमे हालिया आपके कैबिनेट विस्तार मे लगा कि आप ” 2018/19 में होने वाले विधानसभा चुनाव ओर 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले झाबुआ या अलीराजपुर जिले मे से ” नागरसिंह चौहान या निर्मला भूरिया ” में से किसी को अवसर देगे ताकी इलाके मे आपकी पार्टी ओर कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा उठाया जा सके मगर आपने फिर एक बार इस इलाके के लोगो खासकर भाजपाईयों को निराश कर दिया इसके साथ ही आप एक बडा अवसर फिर चूक गये 2019 के लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस दिग्गज ” कांतिलाल भूरिया ” को चुनोती देने का । बेहतर होता आप ” नागरसिंह चौहान ” को मंत्री बनाते ओर उसके बाद झाबुआ / रतलाम का प्रभार देकर पूरे संसदीय इलाके मे नागरसिंह चौहान को आपनी टीम खडी करने देते तो मुकाबला अच्छा होता । लेकिन आपने एक बार फिर कांग्रेस को ” वाकओवर” दे दिया है । ओर एक बात यह भी अजीब है कि क्या यह ” नागरसिंह चौहान ” या ” निर्मला भूरिया ” का कोई अपराध है कि उन्होंने सिर्फ आपको ओर संगठन को ही अपना सब कुछ माना ओर दिल्ली मे कोई माई बाप नही बनाया जो उनके लिए लाबिंग कर सके ? अगर यह अपराध नही है तो फिर आप ईनाम की बजाय सजा क्यो दे रहे है ? खैर विनाशकाले विपरित बुद्धि इसी को कहते है ।