सीईओ ने ग्राम पंचायतों को खुले में शौचालय मुक्त करने को लेकर बैठक में दिए दिशा निर्देश

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत हाल में जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने स्वच्छ भारत मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सरपंच-सचिव व ग्राम सहायक की बैठक ली। बैठक में सीईओ एमएल त्यागी ने समय सीमा में प्रधानमंत्री आवास व ग्राम पंचायत खुले में शौच मुक्त के लक्ष्य की पूर्ति करने के सख्त निर्देश दिए। आजाद नगर की 34 ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने ली, जिसमे शौचमुक्त से बची 10 ग्राम पंचायत बरझर, रिंगोल, सेजावाड़ा, बड़ाखुटाड़ा, बडग़ांव, महेंद्रा, छोटीपोल, अमनकुआं, झीरण झीरण को 8 मार्च तक ओडीएफ करने के लिए कहा ताकि पूरा आजाद नगर ओडीएफ हो सके। साथ ही प्रधानमंत्री आवास में जिले में आजाद नगर सबसे पीछे रहने के चलते सीईओ त्यागी ने कहा की आप हितग्राही को मोटिवेट करने का दायित्व है। साथ सीईओ ने सरपंच, सचिव रोजगार सहायक की समीक्षा बैठक में बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली। गत वर्ष प्रधानमंत्री आवास में जो हितग्राही पलायन कर गए है। उन हितग्राहियों से फोन कर संपर्क कर आवास योजना बनाने के लिये प्रेरित करे। 15 मार्च तक पलायन कर गए हितग्राहयों आ जाते है तो उनका आवास योजना का काम चालू करा देने के लिये कहा। यदि 15 मार्च तक नही आ पा रहे है। ऐसी स्थिति मे पंचनामा बनाकर निरस्त करने की प्रक्रिया कर आवास निरस्त कर दिए जाने की बात कही। साथ ही जो प्रधानमंत्री आवास योजना मे प्रगति पर है वह 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए, यदि इसमे कोई कोताही बरती तो समबन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीईओ ने राष्ट्रीय सहायता योजना मे हितग्राही का लाभ नहीं मिल रहा है तो आप लोग आगे आकर उस हितग्राही को लाभ दिलाए। साथ ही सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर कहा की हर पंचायत से आवेदन लेकर जनपत में जमा करवाए। हर पंचायत से कम से कम 6-8 पंजीयन कराने को कहा। ये पंजीयन 14 मार्च तक सामूहिक के आवेदन जनपत पंचायत मे जमा करा दे। साथ ही पौधारोपण की स्थिति के बारे मे चर्चा की। इस बैठक में आजाद नगर सीईओ ब्रजेश पटेल, ओडीएफ फिल्ड अधिकारी अजय कोहरे, एसडीओ आरएस चौहान, गमसिंह मेड़ा, आरएस लोनी, डीएस गंगवाल, संजय बर्मन, बीएस बामनिया, आरएल राठौड़, एस डावर, जीएस आचालिया, बाबू यादव व समस्त जनपत पंचायत आजाद नगर का स्टाफ मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.