अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शीलेंद्रसिंह सुबह 8 बजे आज ग्राम पंचायत नानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौशाला पहुंच मार्ग से जाने वाले रास्ते पर गंदगी देखने के बाद कहा कि आज इस गंदगी को पूरा साफ करके ही जाऊंगा। सीईओ जिपं सिंह आज नगर के हर गलियों गए और उन्होंने गांव के लोगों से गंदगी नहीं करने की बात कहीं तथा अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने की अपील नानपुरवासियों की। वहीं सीईओ जिपं सिंह ने खुले में शौच नहीं करने की हिदायत भी ग्रामीणों को दी। इसी के साथ स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का संकल्प उपस्थित जनों को दिलवाया। चूंकि शनिवार का दिन नानपुर में हाट बाजार का दिन होता है इसलिए कई ग्रामीण हाट बाजार में जुटे इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं व शिकायतें सीईओ के समक्ष रखी। इस दौरान इंजीनियर पारगी, सरपंच समरथसिंह मोर्य, पंच जितेंद्र वाणी (राज), मीसाबंदी ओमप्रकाश नागर, अखलेश वाणी, विजय वाणी ने ग्राम में साफ-सफाई कर लोगों को सफाई करने के लिए जागरुक किया। इस दौरान सीईओ सिंह से कचरा गाड़ी व ट्रैक्टर की मांग की गई।