सिविल डिफेन्स वालिन्टियर्स में सीखे आपदा प्रबंधन के गुण

0

आलीराजपुर लाईव के लिये आलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट।
आपदाओं से निपटने हेतू आज होमगार्ड कार्यालय एन.व्ही.डी.ए. में एक सिविल डिफेन्स वालिन्टियर्स का सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण जिले से आये 105 सिविल डिफेन्स वालिन्टियर तथा 30 बीएसडब्ल्यु के छात्रों ने किसी भी आपदा से निपटने हेतू सम्मेलन में भाग लेते हुए प्रषिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए जिला कमाण्डेन्ड होमगार्ड विनोद बैरासी द्वारा सिविल डिफेन्स संस्था के कार्य एवं महत्व पर प्रकाष डालते हुए सिविल डिफेन्स एवं आपदा प्रबंधन से अवगत कराया गया। कंपनी कमाण्डर नरेश साहू द्वारा आपदाओं के प्रकार पर प्रकाष डालते हुए घायलों को प्रथम उपचार देने के लिये आकास्मिक विधियों से अवगत कराया गया। जिसमें लायफ बाय, लायफ जैकेट तिकोनी पट्टी का प्रयोग करना सिखाया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रेमसिंह चोहान द्वारा आपदा प्रबंधन के साथ जन अभियान परिषद के कार्य पर प्रकाश डाला गया तथा अपनी क्षमताओं का निखारने का इसे स्वर्णिम अवसर बताया। इस सम्मेलन में जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वय वीपीसी गोविन्द सिंह एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित थे। इसके पश्चात सभी तैराक सिविल डिफेन्स वालिन्टियर्स की तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.