सिलेंडर घर तक नहीं पहुंचा रहे एजेंसी संचालक

0

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट –
गैस सिलेंडर वितरण करने आने वाले अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है । हर बार गैस सिलेंडर वितरण का स्थान स्वयं की सुविधा के अनुसार तय कर सभी उपभोक्ताओं को एक स्थान से ही सिलेंडर ले जाने को मजबूर कियाजाता है, जबकि नियम के मुताबिक गैस एजेंसी को घर-घर या मोहल्ले में जाकर गैस सिलेंडर प्रदाय करना है जिसके लिये उन्हें बकायदा सर्विस चार्ज भी मिलता है, किन्तु जिला मुख्यालय से यहां पर गैस सिलेंडर का वितरण करने आने वाले हमेशा एक ही जगह पर वाहन खडा कर वितरण करते है । कभी खेल मैदान में तो कभी वालपुर रोड पर गाडी खड़ी कर सिलेंडर वितरण दे देते हैं जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठाकर अपने घर सिलेंडर ले जाना पड़ रहा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इनकी मनमानी पर रोक लगगी। और क्या अगली बार जब गैस सिलेंडर वितरण होगा तो हर उपभोक्ता को उनके घरों तक यह सेवा मिल पाएगी या फिर यूं ही मनमानी गैस एजेंसी की जा रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.